IPL 2021: पिछले मैच में हैट्रिक विकेट लेने वाले हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने राजस्थान के खिलाफ मैच में 3 विकेट लेकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. हर्षल अब आईपीएल के इतिहास में आरसीबी की ओर से एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ऐसा कर युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. चहल ने 2015 के सीजन में कुल 23 विकेट लिए थे. बता दें कि आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम है. ब्रावो ने 32 विकेट आईपीएल के एक सीजन में लिए हैं. पटेल ने राजस्थान के खिलाफ मैच में रियान पराग, क्रिस मॉरिस और चेतन सकारिया को आउट कर 3 विकेट झटके. मैच की बात करें तो रॉयल्स ने 11 ओवर में 100 रन बना दिये थे लेकिन अंतिम नौ ओवरों में वह केवल 49 रन ही बना सका और इस बीच उसने आठ विकेट गंवाये और उसकी टीम आखिर में 9 विकेट पर 149 रन ही बना पायी.
RCB के लिए IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
26 - हर्षल पटेल, 2021*
23 - वाई चहल, 2015
23 - आर विनय कुमार, 2013
इविन लुईस (37 गेंदों पर 58 रन, पांच चौके, तीन छक्के) और यशस्वी जायसवाल (22 गेंदों पर 31 रन) ने पहले विकेट के लिये 77 रन जोड़कर रॉयल्स को अच्छी शुरुआत दिलायी थी. चहल ने चार ओवर में 18 रन देकर दो जबकि शाहबाज ने दो ओवर में 10 रन देकर दो विकेट लिये.
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया में T20 वर्ल्डकप के लिए चुना गया, लेकिन इस बल्लेबाज़ पर अब नहीं रहा मुंबई इंडियन्स को भरोसा
केएल राहुल हो जाते आउट, लेकिन रोहित ने खेल भावना दिखाकर जीता दिल, पंजाब के कप्तान ने भी जताया आभार- Video
IPL 2021: बिग मैन पोलार्ड का धमाका, T20 में बनाया 'महारिकॉर्ड', ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
पिछले मैच में हैट्रिक लेने वाले हर्षल पटेल (34 रन देकर तीन) आखिरी ओवर में फिर से यह कमाल दिखाने के करीब पहुंचे थे. टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी रॉयल्स की सलामी जोड़ी विशेषकर लुईस ने पहले दो ओवरों में परिस्थितियां भांपने के बाद आक्रामक तेवर दिखाये.
लेकिन आखिर के ओवरों में आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और राजस्थान के बल्लेबाजों को क्रीज पर रूकने नहीं दिया. यही कारण रहा कि राजस्थान केवल 149 रन ही बना सका.
VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान .