हरमनप्रीत कौर ने वनडे कप्तान के रूप में Mithali Raj की जगह ली, SL Series के लिए टीम का ऐलान

भारतीय महिला टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 23 जून से शुरू हो रहे श्रीलंका के दौरे पर दाम्बुला और कैंडी में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे खेलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
हरमनप्रीत कौर करेंगी टीम इंडिया की कप्तानी
नई दिल्ली:

मिताली राज के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Mithali Raj Retirement) की घोषणा के बाद बुधवार को हरमनप्रीत कौर को श्रीलंका के सफेद गेंद के दौरे के लिए भारतीय महिला टीम (Team India) का कप्तान बनाया गया. टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना 50 ओवर के फॉर्मेट में मिताली की जगह लेने की दौड़ में थीं. चयनकर्ताओं ने आखिर में 25 साल की मंधाना के बजाय 33 साल की हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) को यह जिम्मेदारी सौंपी. भारत 23 जून से शुरू हो रहे श्रीलंका के दौरे पर दाम्बुला और कैंडी में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे खेलेगा. मार्च में हुए वनडे वर्ल्ड कप से जल्दी बाहर होने के बाद यह भारतीय महिला टीम का पहला दौरा होगा. 

यह भी पढ़ें: KL Rahul और Kuldeep Yadav साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

वनडे टीम में अनुभवी झूलन गोस्वामी को शामिल नहीं किया गया है, जिनके भी मिताली की तरह वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने की उम्मीद है. स्नेह राणा को भी बाहर कर दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement

सलामी बल्लेबाज एस मेघना को वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है जिन्होंने वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड में वनडे में प्रभावित किया था.

Advertisement

जेमिमा रोड्रिग्स को वनडे विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी की है. राधा यादव भारत के लिए पिछले साल जुलाई में खेली थीं, उन्होंने भी वापसी की है.

Advertisement

तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच दाम्बुला में 23, 25 और 27 जून को जबकि वनडे कैंडी में एक, चार और सात जुलाई को खेले जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: Mithali Raj Retirement: मिताली राज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पत्र

हालांकि टीम की घोषणा का समय दिलचस्प रहा क्योंकि ऐसा भारतीय महान खिलाड़ी मिताली के 23 साल लंबा करियर खत्म करने के तुरंत बाद ही किया गया.

भारतीय वनडे टीम :

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिक भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल.

भारतीय टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम :

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव. 

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
NDTV EXCLUSIVE: Dr. Manmohan Singh का 2004 का इंटरव्यू हो रहा है Viral? सुनिए क्या कुछ कहा था रिफार्म मैन ने?
Topics mentioned in this article