भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने Asia Cup Final में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में बनी दुनिया में नंबर 1

अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने 11 जून 2009 को इंग्लैंड के खिलाफ ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत के लिए खेल के छोटे फॉर्मेट में डेब्यू किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Harmanpreet Kaur

Asia Cup 2022: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने एक नया रिकॉर्ड कायम कर न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर सूजी बेट्स को पछाड़कर एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. वह खेल के इतिहास में टी20 फॉर्मेट में सबसे अधिक कैप्ड (Most Capped T20 Player) वाली महिला खिलाड़ी बन गई है. 33 वर्षीय ने शनिवार को बांग्लादेश के सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के फाइनल (Asia Cup Final) में अपना 137 वां मैच खेला.

हरमनप्रीत ने एशिया कप के सेमीफाइनल में थाईलैंड के खिलाफ अपनी 136वीं टी20आई खेलकर बेट्स के रिकॉर्ड (Harmanpreet Kaur Records) बराबरी की थी. न्यूजीलैंड की प्लेयर को अब टी20ई में 136 मैचों के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. बेट्स ने अब तक एक शतक के साथ 3613 रन बनाए हैं.

इंग्लैंड की डेनियल व्याट (Danielle Wyatt) 135 टी20 मैचों के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने दो शतकों के साथ 2159 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 124 रन है. 

Video: भारतीय टीम को मिल रही ढेरों बधाईयां, Anand Mahindra से लेकर केंद्रीय मंत्रियों ने किया सलाम 

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने ब्रिस्बेन पहुंची टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर फैंस से मिला जबरदस्त प्यार- Video

सबसे अधिक मैचों के मामले में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली ने 132 टी20आई के साथ चौथा स्थान अपने नाम किया है. उन्होंने 148 रन के उच्चतम स्कोर के साथ 2207 रन बनाए हैं.

वेस्टइंडीज के लिए 127 मैचों के साथ डिएंड्रा डॉटिन पांचवें स्थान पर हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 124 रन के उच्चतम स्कोर के साथ 2697 रन बनाए हैं. डॉटिन ने नाम दो टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं.

अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर ने 11 जून 2009 को इंग्लैंड के खिलाफ ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत के लिए खेल के छोटे फॉर्मेट में डेब्यू किया था.

अपने विशाल छक्कों और विस्फोटक पारियों के लिए जानी जाने वाली हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur Stats) का टी20आई फॉर्मेट में शानदार करियर रहा है. उन्होंने 122 पारियों में 27.37 की औसत से 2,683 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम एक शतक और आठ अर्धशतक हैं.

वह टी20 में शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला थी. उन्होंने 2018 ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 51 गेंदों पर 103 रनों की शानदार पारी खेली थी. जिसमें भारत ने कीवी टीम के खिलाफ 34 रन की जीत हासिल की.

तेज तर्रार बल्लेबाज ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Women Team) को सातवां एशिया कप खिताब दिलाया.

Asia Cup Champion बनी टीम इंडिया का ये Video देखकर खुश हो जाएगा दिल, इस तरह मनाया जीत का जश्न

अब कितना इंतज़ार, 9 साल हो चुके ख़िताब जीते

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Parvesh Verma ने Arvind Kejriwal और Bhagwant Maan को भेजा मानहानि नोटिस