"विकेट के पीछे उनके पास ऐसा व्यक्ति है जो...", चेन्नई से मिली हार का कारण क्या है? हार्दिक पंड्या ने जो कहा, उसने मचाई धूम

Hardik Pandya on cause of defeat, हार्दिक ने सीएसके की पारी का आखिरी ओवर किया था. उसी ओवर में धोनी ने धमाका किया था और 4 गेंद पर 20 रन बनाए थे जिसमें लगातार तीन गेंद पर तीन छक्के भी शामिल थे. धोनी ने आईपीएल में सीएसके के लिए खेलते हुए 5000 रन भी पूरे कर लिए थे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hardik Pandya on cause of defeat

Hardik Pandya on MS Dhoni: मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पंड्या  (Hardik Pandya IPL) ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings)  के खिलाफ 20 रन की हार के बाद स्वीकार किया कि लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था लेकिन विरोधी तेज गेंदबाज मथीसा पथिराना ने अंतर पैदा किया. सुपरकिंग्स के 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियन्स  (MI) की टीम पथिराना (28 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने रोहित शर्मा की 63 गेंद में पांच छक्कों और 11 चौकों से नाबाद 105 रन की पारी के बावजूद छह विकेट पर 186 रन ही बना सकी. रोहित ने इशान किशन (23) के साथ पहले विकेट के लिए 70 और तिलक वर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की लेकिन मुंबई को जीत नहीं दिला सके.

ये भी पढ़े-  मोहम्मद कैफ ने चुनी T20 world cup 2024 के लिए भारतीय टीम, एक नहीं बल्कि 4 बड़े दिग्गजों को नहीं दी जगह

ये भी पढ़े-  कोहली-सचिन नहीं बल्कि इस दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं बाबर आजम, पाकिस्तानी कप्तान ने किया खुलासा

Advertisement

Advertisement

कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (40 गेंद, 69 रन, पांच छक्के, पांच चौके) और शिवम दुबे (38 गेंद में नाबाद 66 रन, दो छक्के, 10 चौके) ने इससे पहले अर्धशतक जड़ने के अलावा तीसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की जिससे सुपरकिंग्स ने चार विकेट पर 206 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी ने अंत में चार गेंद में तीन छक्कों से नाबाद 20 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 रन पार पहुंचाया.  हार्दिक ने मैच के बाद कहा, "निश्चित रूप से लक्ष्य हासिल किया जा सकता था लेकिन उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की और पथिराना ने अंतर पैदा किया. वे अपनी योजनाओं को लेकर काफी चतुर थे और उन्होंने लंबी बाउंड्री का अच्छी तरह इस्तेमाल किया"

Advertisement

ये भी पढ़े-  "मैं आभारी हूं कि मेरा नाम माहीं-द्रा है..", धोनी की करिश्माई बल्लेबाजी को देख आनंद महिंद्रा ने किया रिएक्ट, रिएक्शन ने लूटी महफिल

Advertisement

उन्होंने कहा, "उन्होंने इसे भांप लिया और विकेट के पीछे उनके पास ऐसा व्यक्ति है जो बताता है कि क्या चीज काम कर रही है. गेंद थोड़ी रुककर आ रही थी और वे अपना पलड़ा भारी करने में सफल रहे, पथिराना के आने तक हम अच्छी तरह से लक्ष्य की ओर बढ़ रहे थे"

बता दें कि हार्दिक ने सीएसके की पारी का आखिरी ओवर किया था. उसी ओवर में धोनी ने धमाका किया था और 4 गेंद पर 20 रन बनाए थे जिसमें लगातार तीन गेंद पर तीन छक्के भी शामिल थे. धोनी ने आईपीएल में सीएसके के लिए खेलते हुए 5000 रन भी पूरे कर लिए थे. 

Featured Video Of The Day
Pakistan में Imran Khan की पार्टी PTI का विरोध प्रदर्शन खत्म, 500 समर्थकों को किया गिरफ्तार