पोलार्ड के घर जाकर फैमिली पिक में शामिल हुए हार्दिक, तो लोगों ने कहा, 'एक ही परिवार के लगते हो..'

IND vs WI: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandy) और कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard0 की दोस्ती किसी ने छिपी नहीं है. दोनों दिग्गज एक दूसरे को अपना भाई मानते है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पोलार्ड के घर जाकर फैमिली पिक में शामिल हुए हार्दिक

IND vs WI: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandy) और कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard0 की दोस्ती किसी ने छिपी नहीं है. दोनों दिग्गज एक दूसरे को अपना भाई मानते है. यही कारण है कि हार्दिक ने वेस्टइंडीज में रहते हुए अपने दोस्त और मुंबई इंडियंस के लिए साथ खेल चुके दिग्गज  कायरन पोलार्ड से उनके घर जाकर मुलाकात की. हार्दिक ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी साझा की है जिसपर फैन्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. तस्वीर शेयर कर हार्दिक ने कैप्शन में लिखा है, 'कैरिबियन की कोई भी यात्रा किंग के घर पर जाए बिना पूरी नहीं होती है. पॉली मेरे प्यारे भाई और आपके परिवार को मेजबानी करने के लिए धन्यवाद'. हार्दिक ने जैसे ही इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया वैसे ही वायरल हो गई है. हार्दिक द्वारा शेयर किए गए एक फैन ने रिएक्ट किया और कमेंट करते हुए लिखा, 'BY the way  आपके असली परिवार की तरह दिखता है..', दूसरे यूजर ने कमेंट किया और लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि आप भी इसी परिवार के सदस्य हैं.'

Advertisement

बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए अगले 2 टी-20 मैच फ्लोरिडा में खेले जाने हैं. चौथा टी-20 मैच 6 अगस्त को फ्लोरिडी में होना है. भारत की टीम 3 टी-20 में 2 मैच जीत चुकी है. अब चौथे टी-20 को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. इस सीरीज में हार्दिक पंड्या भारत के उपकप्तान के तौर पर खेल रहे हैं. 

Advertisement

य्यर को टी20 विश्व कप के लिए इस बल्लेबाज ने दी बड़ी चुनौती, कौन जीतेगा बैक-अप बल्लेबाज की रेस

Advertisement

*Asia Cup 2022: यह है वह फाइनल भारतीय XI, जो 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

हाल ही में हार्दिक ने रोहित और कोच राहुल द्रविड़ की भरपूर तारीफ की थी और कहा कि इस समय टीम का माहौल शानदार है और पूरी टीम इस साल टी-20 विश्व कप का खिताब जीतना चाहती है. यही नहीं हार्दिक ने कहा है कि वो टी-20 विश्व कप में तीसरे गेंदबाज की भूमिका को बखुबी निभाना चाहते हैं. बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम को एशिया कप में हिस्सा लेना है जहां भारत और पाकिस्तान के बीच भी मुकाबला खेला जाएगा. 

Featured Video Of The Day
Noida में 'जानलेवा गमलों' को दीवार से हटाने का आदेश, NDTV ने चलाई थी 'बालकनी से गमले हटाओ' मुहिम