'हार्दिक पांड्या भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान हो सकते हैं', इस दिग्गज क्रिकेटर ने की बड़ी भविष्यवाणी

खिलाड़ियों की नीलामी में गुजरात टाइटंस द्वारा खरीदे गए खिलाड़ियों पर सवाल उठाने के बाद विशेषज्ञों ने टीम को खिताब का दावेदार नहीं माना था लेकिन हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
हरभजन सिंह ने पांड्या के जज्बे को सराहा
नई दिल्ली:

पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का मानना है कि आगे बढ़कर उदाहरण पेश करना और 'जज्बा तथा सकारात्मकता' इंडियन प्रीमियर लीग खिताब विजेता कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को निकट भविष्य में भारतीय राष्ट्रीय टीम की कप्तानी का दावेदार बनाते हैं. गुजरात टाइटंस की अगुवाई करते हुए उसे पहले ही सत्र में आईपीएल (IPL 2022) खिताब दिलाने के बाद 28 साल के ऑलराउंडर हार्दिक को भारत के भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: IND vs SA : 1st T20 से पहले कप्तान ऋषभ पंत का दिखा विस्फोटक अंदाज, अब साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की खैर नहीं- Video

हरभजन ने इंटरव्यू में कहा, "इस साल के आईपीएल की सबसे बड़ी चीजों में से एक गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या रहे और जिस तरह उन्होंने प्रतिष्ठित खिताब के दौरान टीम की अगुवाई की वह काबिले तारीफ है."

उन्होंने कहा, "उसका जज्बा और सकारात्मक कप्तानी संकेत हैं कि वह भविष्य में टीम इंडिया की अगुवाई कर सकता है."

खिलाड़ियों की नीलामी में टाइटंस (Gujarat Titans) द्वारा खरीदे गए खिलाड़ियों पर सवाल उठाने के बाद विशेषज्ञों ने टीम को खिताब का दावेदार नहीं माना था लेकिन हार्दिक की अगुवाई में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. कप्तान हार्दिक ने अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फाइनल में तीन विकेट चटकाने के अलावा 34 रन भी बनाए. मोटेरा में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में इस मुकाबले को देखने के लिए एक लाख से अधिक दर्शक मौजूद थे.

खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली पर 417 टेस्ट और 269 वनडे अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाने वाले इस पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा कि फॉर्म में गिरावट अस्थाई है और यह दिग्गज बल्लेबाज जल्द ही मजबूत वापसी करेगा.

उन्होंने कहा, "कोहली ऐसे क्रिकेटर हैं जो मैदान पर होते हैं तो हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं. सालों से उन्होंने जो शानदार क्रिकेट खेला है उसे देखते हुए, मुझे पूरा यकीन है कि वह जल्द ही वापसी करेंगे."

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम प्रबंधन युवा खिलाड़ियों पर काफी निर्भर कर रहा है जिन्होंने इस साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है.

हरभजन ने कहा कि यह रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह के पास बेहतरीन मौका है कि वे अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावित करें.

इस दिग्गज स्पिनर ने कहा, "यह इन युवाओं के पास स्वर्णिम मौका है कि वे इस साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले कुछ विशेष करें. टीम प्रबंधन ने इस बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है और उनमें क्षमता है कि वे इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से पहले अच्छा प्रदर्शन करें."

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 में टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक बनाने वाले पहले भारतीय बने हरभजन ने कहा कि उनकी नजरें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन पर टिकी होंगी. चहल ने आईपीएल-15 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पर्पल कैप (सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज को मिलने वाला पुरस्कार) अपने नाम की. 

Advertisement

उन्होंने का, "युजवेंद्र चहल अभी अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है, आईपीएल में उसने शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 विकेट चटकाए जो इस सत्र में किसी भी गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट थे." 

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs SA: क्या उमरान मलिक को मौका देंगे ऋषभ पंत ! नए कप्तान ने रखी अपनी राय

दिनेश कार्तिक की जोरदार वापसी पर हरभजन ने 37 साल के इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज की सराहना फाइटर के रूप में की जिनके कभी हार नहीं मानने के जज्बे ने उन्हें भारतीय टीम में फिर जगह दिलाई.

हरभजन ने कहा, "दिनेश कार्तिक जिस तरह का क्रिकेटर है वह अपने करियर के इस चरण में सिर्फ यह साबित करने का प्रयास कर रहा है कि वह अब भी भारत का प्रतिनिधित्व करने के काबिल है."

उन्होंने कहा, "उनकी प्रतिबद्धता, रवैया और सबसे महत्वपूर्ण, यह तथ्य कि वह विश्वास करता है कि वह अब भी भारतीय क्रिकेट टीम को काफी कुछ दे सकता है, यह निश्चित तौर पर काबिले तारीफ है और इस तरह उसने निश्चित तौर पर उदाहरण पेश किया है."

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Birsa Munda Jayanti: Jamui दौरे पर PM Modi, जनजातीय गौरव दिवस समारोह में लेंगे हिस्सा | Bihar