IPL 2024: "टॉस के समय नहीं लगा कि...", लगातार दूसरी हार से मायूस कप्तान हार्दिक पंड्या ने किया बड़ा खुलासा

Hardik Pandya on Lose vs SRH: सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी हुए तीन विकेट पर 277 रन बनाए जो आईपीएल में नया रिकॉर्ड है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hardik Pandya on Lose vs SRH

Hardik Pandya Statement on Lose vs SRH: बल्लेबाजों की तूफानी पारियों के दम पर रिकॉर्ड स्कोर बनाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को यहां मुंबई इंडियंस को 31 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान सत्र में अपना खाता खोला. सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद तीन विकेट पर 277 रन बनाए जो आईपीएल में नया रिकॉर्ड है. उसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ बनाए गए पांच विकेट पर 263 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.

मुंबई की टीम ने भी कड़ी चुनौती पेश की लेकिन अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद उसकी टीम पांच विकेट पर 246 रन ही बना पाई. इस तरह से मैच में कुल 523 रन बने जो आईपीएल का रिकॉर्ड है. यही नहीं इस मैच में 38 छक्के लगे जो टी20 क्रिकेट में नया रिकॉर्ड है.

SRH के खिलाफ हार पर बोले हार्दिक पंड्या 

वास्तव में टॉस के समय नहीं सोचा था कि SRH 277 रन बनाएगा. विकेट अच्छा था, 277 चाहे आप कितनी भी खराब या अच्छी गेंदबाजी करें, अगर विपक्षी टीम को इतना स्कोर बनाना है तो उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है. गेंदबाज अच्छे थे, वहां मुश्किल थी और लगभग 500 रन बने और विकेट बल्लेबाजों की मदद कर रहा था. हम यहां-वहां कुछ चीजें कर सकते थे, लेकिन इतना कहने के बाद, हमारे पास एक युवा गेंदबाजी आक्रमण है और हम सीख लेंगे. यदि गेंद इतनी बार भीड़ में जाती है, तो आपको ओवर पूरा करने के लिए समय की आवश्यकता होगी. सभी (बल्लेबाज) अच्छे लग रहे थे और चीजों को सही करने से पहले यह सिर्फ समय की बात है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parbhani में Dr. Ambedkar की प्रतिमा से उठा बवाल कैसे हिरासत में दलित युवक की मौत से और भड़का?