हार्दिक पंड्या का फिर टूट गया दिल? इस एक्ट्रेस से एक साल बाद अलग होने की हो रही है चर्चा

Hardik Pandy Break Up With Model Jasmin Walia? हार्दिक पंड्या का नाम पिछले कुछ महीनों से ब्रिटिश-इंडियन सिंगर जैस्मिन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा था. मगर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि यहां भी उनका ब्रेकअप हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hardik Pandy
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हार्दिक पंड्या और ब्रिटिश-इंडियन सिंगर जैस्मिन वालिया ने एक साल के डेटिंग के बाद ब्रेकअप कर लिया है.
  • दोनों ने कभी अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया लेकिन इंस्टाग्राम पर पहले एक-दूसरे को फॉलो करते थे.
  • हार्दिक पंड्या और जैस्मिन वालिया की ग्रीस में छुट्टियों की तस्वीरें आने के बाद उनके रिश्ते की चर्चा तेज हुई थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Hardik Pandy Break Up With Model Jasmin Walia? नताशा स्टेनकोविक से तलाक लेने के बाद भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का नाम पिछले कुछ महीनों से ब्रिटिश-इंडियन सिंगर जैस्मिन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा था. हालांकि, इन दोनों ही शख्सों ने कभी स्वीकार नहीं किया कि वह रिलेशनशिप में हैं. पंड्या और जैस्मिन एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते थे. यही कुछ चीजें थी जो लोगों को उनके रिलेशनशिप की तरफ सोचने पर मजबूर कर देती थीं. मगर यहां से भी उन्होंने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. जिसके बाद लोगों का मानना है कि एक साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने ब्रेकअप कर लिया है.

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान स्टेडियम में देखी गईं थीं जैस्मिन वालिया

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान जैस्मिन वालिया को भारतीय टीम के मुकाबलों का लुत्फ उठाते हुए स्टेडियम में पाया गया था. यही नहीं कई बार उन्हें आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस के बस में भी देखा गया था. जिसके बाद उन दोनों के प्यार के चर्चे लोगों की जुबां पर आने लगे थे.

ग्रीस वेकेशन की तस्वीरें सामने आने के बाद सुर्खियों में आए पंड्या-जैस्मिन

हार्दिक पंड्या और जैस्मिन वालिया के प्यार के चर्चे तब सुर्खियों में आए जब दोनों शख्स को एक ही स्थान पर अलग-अलग तस्वीरों में पाया गया. यह जगह ग्रीस की थी. माना जा रहा था कि पंड्या और जैस्मिन यहां छुट्टियां बिताने गए थे. 

Advertisement

पेशे से सिंगर और मॉडल हैं जैस्मिन वालिया

जैस्मिन वालिया पेशे से ब्रिटिश सिंगर और मॉडल हैं. उनका जन्म इंग्लैंड में हुआ है. मगर उनके माता पिता भारतीय हैं. हालांकि, जॉब के लिए वह इंग्लैंड गए और वहीं बस गए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'देश से बढ़कर कुछ नहीं...', पाकिस्तान के खिलाफ बस एक या सभी मैचों में नहीं खेलेंगे शिखर धवन?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Monsoon 2025: Rajasthan शहर के बने समंदर, सड़कों पर तैरने लगीं मछलियां | Heavy Rain
Topics mentioned in this article