क्या कहते हैं हरभजन सिंह के करियर के आंकड़े, एक नजर में पढ़िए कैसा रहा भज्जी का पूरा करियर

"सभी अच्छी चीजें एक दिन समाप्त हो जाती हैं और आज जब मैं उस खेल को अलविदा कह रहा हूं जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं "

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हरभजन सिंह के नाम 711 अंतरराष्ट्रीय विकेट
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में किया था टेस्ट डेब्यू
  • उनके नाम दो शतक भी हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021 को क्रिकेट सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. उन्होंने ट्विटर के जरिए और अपने यू ट्यूब चैनल पर एक वीडियो के जरिए इस बात की घोषणा की. हरभजन सिंह 2000 के बाद से भारतीय क्रिकेट के लिए हमेशा से एक अहम किरदार रहे हैं. भज्जी साल 2007 में टी20 वर्ल्डकप और 2011 में वनडे वर्ल्डकप में विजेता टीम का हिस्सा रहे. हरभजन सिंह को पहला बार फेम ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 2001 में सीरीज से मिला. उस सीरीज में हरभजन सिंह ने 32 विकेट हासिल किए थे जिसमें ईडन गार्डन में एक हैट्रिक भी शामिल है. 

यह पढ़ें-SA vs IND: उपकप्तान केएल राहुल प्रेस कॉन्फ्रेंस में विस्तार से बोले, 5 अहम विषयों के बारे में जान लें

भज्जी ने ट्विटर पर लिखा -"सभी अच्छी चीजें एक दिन समाप्त हो जाती हैं और आज जब मैं उस खेल को अलविदा कह रहा हूं जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस 23 साल की लंबी यात्रा को सुंदर और यादगार बनाया. मेरा दिल से धन्यवाद. आभारी हूं". 

Advertisement
Advertisement

यह पढ़ें- लैंगर की इच्छा, भविष्य में भी बनें रहना चाहते हैं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच

चलिए एक नजर डाल लेते हैं हरभजन सिंह के करियर के और भी आंकड़ों पर : -

टेस्ट विकेट
103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट के साथ, हरभजन (Harbhajan Singh) सर्वकालिक सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में 14वें और अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434) और आर अश्विन (427) के बाद चौथे सर्वश्रेष्ठ भारतीय हैं.

Advertisement

टेस्ट डेब्यू
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने मार्च 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में अपने डेब्यू किया था. हालांकि भारत ये मैच नहीं जीत पाया था. ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच आठ विकेट से जीता था. इस मैच में भज्जी ने डेरन लेहमन का विकेट लिया था मजे की बात ये है कि उनको भी वो डेब्यू मैच ही था. 

Advertisement

किन देशों के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट विकेट

  1. 18 मैचों में 95 विकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया 
  2. 11 मैचों में 60 विकेट बनाम दक्षिण अफ्रीका
  3. 11 मैचों में 56 विकेट बनाम  वेस्टइंडीज 
  4. 16 मैचों में 53 विकेट बनाम श्रीलंका
  5. 14 मैचों में 45 विकेट बनाम इंग्लैंड 

सबसे सफल टेस्ट सीजन

  1. 2002: 13 मैचों में 63 विकेट (पांच 5 विकेट हॉल)
  2. 2001: 12 मैचों में 60 विकेट (छह 5-विकेट हॉल, दो 10-विकेट हॉल)

एक टेस्ट पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 

8/84 बनाम ऑस्ट्रेलिया 18 मार्च 2001 को चेन्नई में

एकदिवसीय पदार्पण: बनाम न्यूजीलैंड शारजाह में - 17 अप्रैल, 1998

किन देशों के खिलाफ सर्वाधिक वनडे विकेट

  1. 47 मैचों में 61 विकेट बनाम श्रीलंका
  2. 23 मैचों में 36 विकेट बनाम इंग्लैंड
  3. 31 मैचों में 33 विकेट बनाम वेस्टइंडीज
  4. 35 मैचों में 32 विकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया
  5. 24 मैचों में 31 विकेट बनाम दक्षिण अफ्रीका

हरभजन ने 28 T20I मैचों में 25 विकेट भी लिए.

भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास

. ​

Featured Video Of The Day
Indigo Flight Muslim Man Slapped: फ्लाइट में 'थप्पड़कांड'...Social Media पर 'Hindu-Muslim'!