क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं जिसे देखकर फैन्स ही नहीं बल्कि क्रिकेट पंडित भी चौंक जाते हैं. कुछ नजारे ऐसे होते हैं जिसे देखकर यकीन करना मुश्किल होता है. ऐसा ही कुछ भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें गेंदबाज बल्लेबाज को दूसरा रन लेने से रोकने के लिए धक्का मारकर गिरा देता है. इस वीडियो को देखकर भज्जी हैरान हैं और इसपर रिएक्ट करते हुए दिखे हैं.
वसीम 'Jnr' ने बल्लेबाज को चौंकाया, बैटर शॉट खेलते ही हुआ बोल्ड, स्टंप देखे बिना भागा पवेलियन- Video
भज्जी ने इंस्टा पर यह फनी वीडियो शेयर किया है जिसमें बल्लेबाज जैसे ही दूसरा रन लेने के लिए नॉन स्ट्राइक एंड से भागने की कोशिश करता है वैसे ही गेंदबाज जानबूझकर बल्लेबाज को धक्का मारकर गिरा देता है जिससे वह दूसरा रन न ले पाए. इसके बाद बल्लेबाज भी चौंक जाता है और गेंदबाज के ऐसे रिएक्शन पर हैरान रह जाता है हाथ उठाकर चिल्लाते रह जाता है.
इस हैरान करने वाले वीडियो को शेयर कर हरभजन सिंह ने रिएक्ट किया और लिखा, 'यही एक ऐसा तरीका है जिससे साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर को रोका जा सकता है. क्या जबरदस्त फॉर्म में हैं
जब पिच पर आ गया शादाब खान का 'जबरा फैन', मिला ऐसा 'गिफ्ट' कि मच गया हल्ला, देखिए मजेदार VIDEO
दरअसल भज्जी ने यह वीडियो पहले वनडे के बाद ही शेयर की थी. बता दें कि दिल्ली में खेले गए पहले वनडे में भारत को साउथ अफ्रीका ने 7 विेकेट से हरा दिया था. साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर (David Miller) ने शानदार खेल दिखाया और 31 गेंद पर 64 रन की नाबाद पारी खेलकर अफ्रीकी टीम को आसान जीत दिला दी थी. मिलर को ही प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था.
खेल से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe