पठान से लेकर पंजाब किंग्स तक, Independence Day के शुभअवसर पर खिलाड़ियों ने दी शुभकामनाएं

Happy Independence Day 2025: देश के कई खिलाड़ियों ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Irfan Pathan
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है, लोग एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं.
  • खेल जगत के कई प्रमुख खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.
  • इरफान पठान ने स्वतंत्रता की कीमत और उसे बनाए रखने के कर्तव्य पर जोर देते हुए शुभकामनाएं दी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Happy Independence Day 2025: देश में 79वें स्वतंत्रता दिवस की धूम मची हुई है. लोग एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे रहे हैं. बच्चों में खास उमंग देखी जा रही है. नए-नए कपड़े पहन वो राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं. खेल जगत भी इससे अछूता नहीं है. कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है, जो कुछ इस प्रकार है-

गौतम गंभीर

टीम इंडिया के हेड कोच ने स्वतंत्रता दिवस के शुभअवसर पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'मेरा देश, मेरी पहचान, मेरी जिंदगी! जय हिंद!'

इरफान पठान

गौतम गंभीर के ही पूर्व साथी खिलाड़ी इरफान पठान ने भी अपना विचार साझा किया है. उन्होंने लिखा है, 'सभी भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! हमारी आजादी कड़ी मेहनत से मिली है. हमारा कर्तव्य है कि हम इसे जीवित रखें-भावना से, कर्म से और एकता से. जय हिंद!'

दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने खास मौके पर लिखा है, 'देश के नाम, दिल से सलाम. जय हिंद.'

पंजाब किंग्स

आईपीएल की दूसरी फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने लिखा है, 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा!'

Advertisement

आपको बता दें कि आज ही के दिन साल 1947 में भारत ने 200 साल से चले आ रहे ब्रिटिश राज को खत्म कर आजादी हासिल की थी. स्वतंत्रता की कहानी आसान नहीं है. देश को आजादी एक लंबी और कठिन प्रक्रिया के बाद मिली. जिसमें कई लोगों ने तन, मन और धन से बलिदान दिया था. 

यह भी पढ़ें- 'मेरा देश, मेरी पहचान, मेरी जिंदगी!', गौतम गंभीर ने Independence Day पर कही दिल की बात

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi ने स्वतंत्रता दिवस पर देश के नौजवानों ने लिए कर दिया बड़ा एलान Independence Day | Red Fort
Topics mentioned in this article