साउथ अफ्रीका ने गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 (IND vs SA) में भारत को सात विकेट से हरा दिया. पांच मैचों की सीरीज में प्रोटीज टीम ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया की ओर से दिए गए 212 रन के टारगेट को मेहमान टीम ने पांच गेंद शेष रहते हुए हासिल किया. रस्सी वैन डेर डूसन (नाबाद 75) और डेविड मिलर (नाबाद 64) ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 131 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को आसान जीत दिलाई. वैन डेर डूसन की पारी में सात छक्के और पांच चौके देखने को मिले जबकि मिलर (David Miller) ने चार लंबे छक्के लगाए और पांच बाउंड्री भी जड़े.
बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर आज यानी शुक्रवार को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. पहले टी20 में जीत की पार्टी के कुछ घंटों के बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने मिलर के जन्मदिन का जश्न मनाया होगा.
गुजरात टाइटंस ने अपने इस पावरहिटर बल्लेबाज को सोशल मीडिया पर जन्मदिन का बधाई दी है. पोस्ट के साथ जीटी ने लिखा है - "उम्मीद है हमारे भाई डेविड मिलर नए साल की शुरुआत भी स्टाइल के साथ करेंगे, जिस तरह उन्होंने इसे खत्म किया है."
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए भी 'किलर मिलर' ने शानदार प्रदर्शन किया था. वो इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप 10 में रहे थे. इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फाइनल मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर मिलर ने अपनी टीम को जीत दिलाई थी.
टूर्नामेंट में खेले गए 16 मैचों में उन्होंने 68.72 की औसत से कुल 481 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 94 रन का रहा. फाइनल मैच में भी डेविड मिलर ने नाबाद 32 रन की विस्फोटक पारी खेल मैच को हार्दिक के साथ खत्म किया था. डेब्यू साल में गुजरात को आईपीएल का चैंपियन बनाने में मिलर ने अहम भुमिका निभाई है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: इस वजह से पहले टी20 में हारी टीम इंडिया, ऋषभ पंत ने बताया कहां हुई चूक
इस मध्यक्रम के बल्लेबाज ने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में डेब्यू किया था. अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में मिलर ने 143 वनडे और 96 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 3503 वनडे रन और 1850 टी20 रन शामिल हैं.