ये 2 खिलाड़ी तो गुजरात टाइटंस ने किए पक्के, सोशल मीडया पोस्ट ने फैंस के बीच मचाई सनसनी

IPL Retention: जैसे-जैसे "आखिरी तारीख" नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फ्रेंचाइजी भी अपने संभावित खिलाड़ियों को लेकर फैंस को इशारा कर रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

जैसे-जैसे 31 अक्तूबर की तारीख नजदीक आ रही है, ठीक वैसे ही इस बात की चर्चा जोर पकड़ रही है कि आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम किन खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी. कुछ टीमों की खबरें सूत्रों के हवाले से सामने भी आई हैं, लेकिन गुजरात टाइंटस (Gujtran Titans) की ओर से ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है. अपने पहले ही सीजन में साल 2022 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खिताब जीतने वाले गुजरात का साल 2024 खासा मुश्किल रहा. इसमें कोई संदेह नहीं कि पांड्या की भी कमी खली. बहरहाल, इसी बीच फ्रेंचाइजी ने साल 2025 के लिए रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों को लेकर की गई पोस्ट से फैंस के बीच हलचल मचा दी है.गुजरात ने तीन खिलाड़ियों  शुबमन गिल और राशिद खान को लेकर एक गूढ़ पोस्ट किया है. 

इसी बीच रिपोर्ट के अनुसार मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जॉयंट्स उन फ्रेंचाइजी टीमों में शामिल हैं, जिन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा संचालित "द हंड्रेड" टूर्नामेंट के लिए टीम हासिल करने के लिए बोली लगाई है. 

रिपोर्ट के अनुसार जीएमआर ग्रुप ने हाल ही में हैंपशायर के नए मालिक अवरम ग्लैजर के नाम का ऐलान किया, जो मैनचेस्टर युनाइटेड फुटबॉल क्लब के मालिक भी हैं. जीएमआर ग्रुप ने भी ईसीबी की डेडलाइन 18 अक्तूबर से पहले टीम हासिल करने के लिए बोली लगाई है. ईसीबी ने आठ फ्रेंचाइजी टीमों के लिए 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं. बहरहाल, फैंस गिल और राशिद की खबर पर खासी प्रतिक्रिया दे रहे हैं

स्पष्ट करने के लिए शुक्रिया. ऐसी पोस्टों की संख्या अनगिनत है

Featured Video Of The Day
PM Modi ने INS Vikrant पर जवानों संग मनाई Deepawali, देखें खास तस्वीरें | Diwali 2025 | diwali
Topics mentioned in this article