रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटन्स लेटेस्ट स्कोर

तो दोस्तों इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हम रुख करते हैं आज के दूसरे मैच की तरफ जहाँ मुंबई ने राजस्थान के खिलाफ़ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है|

हालांकि शाहबाज़ और हसरंगा ने 2-2 विकेट तो हासिल की लेकिन उनके अलावा और कोई ऐसा गेंदबाज़ नहीं था जो इस दबाव को बरकरार रख सके| खासकर मिलर और तेवतिया के सामने आखिरी के चार ओवर में 43 रनों की दरकार थी तब हेज़लवुड और पर्पल पटेल ने तीन गेंद पहले ही वो रन लुटा दिए| बैंगलोर को मिली हार की हैट्रिक और दो अंकों के साथ गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप स्थान पर काबिज़ हो गई| फिलहाल वो इस अंक तालिका में इतना ऊपर निकल गई है कि उनके आस-पास भी कोई दूसरी टीम नहीं| कप्तान हार्दिक पंडया के ये दो शेर कमाल पर कमाल किये जा रहे हैं| जिस तरह से ये मैच फिनिश करते हुए टीम को जीत की रेखा के पार लगातार ले जा रहे हैं वो काबिले तारीफ़ है|  


एक और बढ़िया रन चेज़ गुजरात द्वारा देखने को मिला| बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला मुझे तो आज कुछ समझ नहीं आया| जबकि आप जानते हैं कि सामने वाली टीम लगातार चेज़ करते हुए जीत रही है खासकर मिलर, तेवतिया और राशिद जिस तरह से गेम को फिनिश कर रहे हैं| ऐसे में ये फैसला और भी ग़लत ही होता नज़र आया| जैसा मैंने सोचा था कि ये फैसला ग़लत है वैसा हुआ भी| जिस तरह से मिलर और राहुल ने मुकाबले को समाप्त किया उससे कहीं न कहीं गुजरात की ताक़त का अंदाजा हो रहा है| 170 रन तो बोर्ड पर फाफ की सेना ने लगाए लेकिन उसको डिफेंड करने के लिए उनकी तरफ से किसी भी गेंदबाज़ ने अपने हाथ खड़े नहीं किये|

19.3 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ गुजरात ने बैंगलोर को 6 विकटों से शिकस्त दी!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की ओर खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं|  गैप में गई बॉल टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| गुजरात vs बैंगलोर: Match 43: Rahul Tewatia hits Josh Hazlewood for a 4! GT 174/4 (19.3 Ov). Target: 171; CRR: 8.92

19.2 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ स्कोर बराबर होता हुआ!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|

19.1 ओवर (4 रन) चौका!!! मिलर के द्वारा लगाया गया एक बेहतरीन शॉट!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट खेला| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| 5 गेंदों पर 2 रन चाहिए| गुजरात vs बैंगलोर: Match 43: David Miller hits Josh Hazlewood for a 4! GT 169/4 (19.1 Ov). Target: 171; RRR: 2.4

19.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| 6 गेंदों पर 6 रन चाहिए|

18.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार शॉट यहाँ पर राहुल तेवतिया के द्वारा देखने को मिला| आगे आकर गेंद को एक्स्ट्रा कवर्स की ओर शॉट खेला| बीच बल्ले में लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| गुजरात को जीत के लिए 6 गेंदों पर 7 रन चाहिए| गुजरात vs बैंगलोर: Match 43: It's a SIX! Rahul Tewatia hits Harshal Patel. GT 164/4 (19.0 Ov). Target: 171; RRR: 7.00

18.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

18.4 ओवर (1 रन) नॉट आउट!!! बैंगलोर की टीम का रिव्यु असफ़ल हुआ यहाँ पर!! आगे डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेला और रन लेने भागे| फील्डर ने गेंद को स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| बॉल स्टंप्स को मिस करती हुई मिड ऑफ की ओर गई| बल्लेबाजों ने तेज़ी से एक रन ले लिया| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| बैंगलोर के कप्तान ने रिव्यु लिया| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि बल्ले को लगकर गेंद लेग साइड की ओर गई थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| एक महत्वपूर्ण रन मिले|

18.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

18.2 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद को डीप पॉइंट की ओर खेला| एक रन आ गया| अब जीत के लिए 10 गेंदों पर 16 रन चाहिए|

18.1 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट लगाया और दो रन पूरा किया|

17.6 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| गुजरात को जीत के लिए 12 गेंदों पर पर 19 रन चाहिए| गुजरात vs बैंगलोर: Match 43: David Miller hits Josh Hazlewood for a 4! GT 152/4 (18.0 Ov). Target: 171; RRR: 9.50

17.5 ओवर (1 रन) पुल शॉट खेलकर बल्लेबाज़ ने सिंगल ले लिया|

17.4 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री राहुल तेवतिया के बल्ले से आती हुई!! आगे डाली गई गेंद को कवर ड्राइव किया| मिड ऑफ और कवर फील्डर के बीच से गई गेंद चार रनों के लिए| गुजरात vs बैंगलोर: Match 43: Rahul Tewatia hits Josh Hazlewood for a 4! GT 147/4 (17.4 Ov). Target: 171; RRR: 10.29

17.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! ये राहुल तेवतिया के तेवर हैं| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फाइन लेग की ओर शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| गेंद गई स्टैंड्स में मिला सिक्स| 15 गेंदों पर 28 रनों की दरकार| गुजरात vs बैंगलोर: Match 43: It's a SIX! Rahul Tewatia hits Josh Hazlewood. GT 143/4 (17.3 Ov). Target: 171; RRR: 11.20

17.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

17.1 ओवर (2 रन) पटकी हुई गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर दो रन पूरा किया|

16.6 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की ओर बल्लेबाज़ ने खेला| एक रन मिल पाया| गुजरात को जीत के लिए 18 गेंदों पर 36 रन चाहिए|

16.5 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर मिलर ने गेंद को खेला| एक रन मिल गया|

16.4 ओवर (0 रन) पटकी हुई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला| रन नहीं आया|

16.3 ओवर (2 रन) धीमी गति की डाली हुई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल लगाकर दो रन ले लिया|

16.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

16.2 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को पुश किया, एक रन आ गया|

16.1 ओवर (1 रन) रन आउट का मौका था लेकिन एक दफ़ा में फील्डर गेंद को नहीं पकड़ सके| आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश किया और तेज़ी से एक रन ले लिया|

15.6 ओवर (4 रन) नॉट आउट और साथ में एक बाउंड्री भी आ गई लेग बाई के रूप में यहाँ पर| फील्डिंग टीम ने एलबीडबल्यू की अपील की, अम्पायर ने उसे नकार दिया| रिव्यु लिया गया और फैसला उनके हक़ में नहीं गया साथ ही रिव्यु भी गंवाया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि ऑफ़ स्टम्प को मिस कर रही थी ये बॉल| लैप शॉट लगाने गए थे बल्लेबाज़ जहाँ से पैड्स को लगकर फाइन लेग फील्डर को बीट करते हुए चार रनों के लिए निकल गई|

15.5 ओवर (0 रन) एक अहम डॉट बॉल!! इस बार अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स के अंदर फंस गई गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

15.4 ओवर (4 रन) चौका! मिस्फील्ड हुई लोमरोर द्वारा और चौका दे बैठे| दो गेंद दो चौके आ गए अब| एक बार फिर से बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कट शॉट लगाया और चार रन मिल गए| गुजरात vs बैंगलोर: Match 43: Rahul Tewatia hits Mohammed Siraj for a 4! GT 124/4 (15.4 Ov). Target: 171; RRR: 10.85

15.3 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया| बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया| गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई| डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए| गुजरात vs बैंगलोर: Match 43: Rahul Tewatia hits Mohammed Siraj for a 4! GT 120/4 (15.3 Ov). Target: 171; RRR: 11.33

15.2 ओवर (1 रन) इस बार कवर्स की दिशा में गेंद को ड्राइव कर दिया| सिंगल ही मिल पायेगा|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (2 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कट किया डीप पॉइंट की तरफ| जबतक फील्डर बॉल को फील्ड करते बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिए|

मैच रिपोर्ट