गुजरात टाइटन्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

गुजरात टाइटन्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया| 5 के बाद 34/0 गुजरात|

4.5 ओवर (1 रन) कड़क पुल शॉट लेकिन लाजवाब फील्डिंग स्क्वायर लेग बाउंड्री पर| तेज़ गति से अपने दायें ओर भागते हुए डाईव लगाई और एक निश्चित चौका रोक दिया| सिंगल ही मिला|


4.4 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से गेंद को कवर्स की तरफ खेला| एक ही रन मिल पाया|

4.3 ओवर (0 रन) ऑन द राइज शॉट खेला कवर्स की दिशा में लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ|

4.2 ओवर (1 रन) एक और बार पुल लगाने गए| अंदरूनी किनारा लेकर शरीर पर लगी गेंद और ऑफ़ साइड पर गई| एक रन मिल गया इस बार|

4.1 ओवर (0 रन) पटकी हुई गेंद पर मिस टाइम पुल शॉट लगाया| गैप हासिल नही हो पाया| कोई रन नहीं हुआ|

3.6 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं| 4 के बाद 30/0 गुजरात|

3.5 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को लेग साइड पर खेला| यहाँ भी एक ही रन मिल पायेगा|

3.4 ओवर (1 रन) इस बार लॉन्ग ऑफ़ की तरफ गेंद को खेला| गैप से एक रन हासिल हुआ|

3.3 ओवर (0 रन) जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया|

3.2 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

3.1 ओवर (4 रन) चौका! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| हवा में थी बॉल, तेज़ी से कवर्स बाउंड्री के पार निकल गई गेंद| गुजरात vs बैंगलोर: Match 43: Wriddhiman Saha hits Shahbaz Ahmed for a 4! GT 27/0 (3.1 Ov). Target: 171; RRR: 8.55

2.6 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| टैप किया उसे मिड ऑफ़ की ओर, तेज़ी से भागे रन और सिंगल पूरा किया| 23/0 गुजरात|

2.5 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को लेग साइड पर पुल तो किया लेकिन सिंगल से ही काम चलाया|

2.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात| रन का मौका नहीं बन सका|

2.3 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की तरफ खेला| एक ही रन मिला|

2.2 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल लगाकर दो रन हासिल किया|

2.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड किया|

1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार लेंथ गेंद को बैकफुट से ऑफ़ साइड पर पंच कर दिया| फील्डर ने उसे रोक दिया| कोई रन नहीं हुआ|

1.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

1.4 ओवर (4 रन) चौका!! दिशा से भटके और बल्लेबाज़ ने दशा खराब कर दी| फाइन लेग ऊपर रखकर आप पैरों पर गेंद नहीं डाल सकते| अगर डालेंगे तो ऐसे ही फ्लिक शॉट्स पर चौके खाते जायेंगे| गुजरात vs बैंगलोर: Match 43: Shubman Gill hits Mohammed Siraj for a 4! GT 18/0 (1.4 Ov). Target: 171; RRR: 8.35

1.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को बैकफुट से कवर्स की तरफ पंच कर दिया| बढ़िया फील्डिंग देखने को मिली जिसकी वजह से सिंगल ही मिल पाया|

1.2 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

1.1 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया| गैप मिला जहाँ से दो रनों का मौका बन गया|

0.6 ओवर (1 रन) बेहतरीन फील्डिंग पॉइंट पर शाहबाज़ द्वारा| अपने बाएँ और डाईव लगाकर गेंद को चौका जाने से रोक दिया| हाफ स्टॉप की वजह से सिंगल मिल गया| 10/0 गुजरात|

0.5 ओवर (0 रन) इस बार कट लगाने गए गेंद को लेकिन बीट हो गए| कोई रन नहीं हुआ|

0.4 ओवर (4 रन) चौका! स्लॉग स्वीप किया और फाइन लेग बाउंड्री की वजह से चार रन बटर लिए| पैड्स पर डाली गई थी गेंद जिसे लेग साइड पर खेल दिया| गुजरात vs बैंगलोर: Match 43: Shubman Gill hits Glenn Maxwell for a 4! GT 9/0 (0.4 Ov). Target: 171; RRR: 8.38

0.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

0.2 ओवर (1 रन) लेग साइड पर गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली ही गेंद पर साहा ने लगाया बाउंड्री!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| दो फील्डर के बीच से होती हुई बॉल गई बाउंड्री लाइन के बाहर चार रनों के लिए| गुजरात vs बैंगलोर: Match 43: Wriddhiman Saha hits Glenn Maxwell for a 4! GT 4/0 (0.1 Ov). Target: 171; RRR: 8.42