GT vs RRQualifier1: फैंस को रत्ती भर भी नहीं भाया रियान पराग का एटिट्यूड, अश्विन से खराब बर्ताव के लिए आए निशाने पर

GT vs RRQualifier1: रियान पराग (Riyan Parag) ने आउट होने पर जैसे अश्विन से सवाल किया, वह फैंस को रत्ती भर भी पसंद नहीं आया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
GT vs RR: पराग और अश्विन के बीच यह घटना पारी के आखिरी ओवर में घटी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फैंस रियान से बहुत ही ज्यादा नाराज
राजस्थान की पारी में आखिरी गेंद पर घटी घटना
अभी से ये तेवर !
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में मंगलवार को गुजरात और राजस्थान के बीच ईडेन गॉर्डन में खेले गए पहले क्वालीफायर में राजस्थान की बल्लेबाजी के आखिरी ओवर के दौरान गजब ही नजारा देखने को मिला. और इस नजारे पर सोशल मीडिया के गुस्से का शिकार बने हैं राजस्थान के युवा बल्लेबाज रियान पराग (Ryan Parag). दरअसल पारी का आखिरी ओवर लेफ्टी यश दयाल कर रहे थे और इस ओवर की आखिरी गेंद दयाल ने खासी वाइड फेंकी. जाहिर है कि राजस्थान के लिए रन आ चुका था, लेकिन विकेटकीपर के हाथों से एक और रन लेने या कहें कि आखिरी गेंद पर स्ट्राइक लेने के लिए पराग नॉन-स्ट्राइक छोर से दौड़ पड़े, लेकिन अश्विन अपनी जगह से रत्ती भर भी नहीं हिले. 

यह भी पढ़ें: इसके बावजूद सोशल मीडिया पर छा गए राशिद खान

नतीजा यह हुआ कि रियान पराग ने खुद को आधी पिच पर खड़े पाया और वह रन आउट हो गए, लेकिन इसके बाद बाद रियान ने जिस अंदाज में पराग ने अश्विन से न दौड़ने के लिए सवाल किया और रवैया दिखाया, वह प्रशंसकों को बहुत ही ज्यादा चुभ गया. और इन फैंस ने रियान पराग को जमकर खरी-खोटी सुनायी.

यह देखिए...

Advertisement

इस ट्वीट से आप समझिए

Advertisement

यह महिला फैन पराग को अपने एटिट्यूड पर काम करने को कह रही हैं

Advertisement

यह भी पढ़ें:   बटलर हुए 700 के क्लब में शामिल, ऐसा करने वाले बने सीजन के एकमात्र खिलाड़ी

इस फैन ने पराग के एटिट्यूड की तुलना क्रुणाल पंड्या से की है

Advertisement

हर दूसरा प्रशंसक एटिट्यूड को लेकर ही बात कर रहा है

मीम्स भी बन रहे हैं रियान को लेकर

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
IPL 2025 New Schedule Breaking News: May में ही फिर से शुरू होगा IPL, अगले 24 घंटे में होगा एलान