GT vs RCB: विराट कोहली के फॉर्म में लौटते ही सोशल मीडिया झूमा, दिग्गजों ने बांधे तारीफों के पुल

बीते कल कोहली फॉर्म में लौटे तो अपने पुराने अंदाज में लौटे. उन्होंने महत्वपूर्ण मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. कोहली के फॉर्म में लौटने के बाद क्रिकेट जगत भी काफी खुश है और लोगों ने ट्वीट करते हुए उनकी सराहना की है, जो इस प्रकार है- 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली
मुंबई:

बीते कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के 33 वर्षीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ प्रचंड फॉर्म में नजर आए. उन्होंने टीम के लिए 54 गेंद में आठ चौके और दो छक्के की मदद से 73 रनों की जुझारू अर्धशतकीय पारी खेली, और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस मुकाबले से पहले जारी सीजन में कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था. हाल यह था कि वह एक-एक रन के लिए विपक्षी गेंदबाजों के सामने जूझ रहे थे. लेकिन जब कोहली फॉर्म में लौटे तो अपने पुराने अंदाज में लौटे. उन्होंने महत्वपूर्ण मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. कोहली के फॉर्म में लौटने के बाद क्रिकेट जगत भी काफी खुश है और लोगों ने ट्वीट करते हुए उनकी सराहना की है, जो इस प्रकार है- 

वसीम जाफर (Wasim Jaffer):

Advertisement

अमित मिश्रा (Amit Mishra):

Advertisement

GT vs RCB: मैथ्यू वेड के उपर गिरी BCCI की गाज, दुबारा ऐसी हरकत हुई तो...

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh):

Advertisement

इरफान पठान (Irfan Pathan):

रियान पराग (Riyan Parag):

Advertisement

बात करें कल के मुकाबले के बारे में तो वानखेड़े स्टेडियम में जीटी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा था. वहीं इस लक्ष्य को आरसीबी की टीम ने 18.4 ओवरों में महज दो विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. टीम के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पारी की शुरुआत करते हुए 54 गेंदों में 73 रनों की जुझारू अर्धशतकीय पारी खेली. इस उम्दा बल्लेबाजी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.  

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: मिट गई उद्धव और राज ठाकरे के बीच की दूरियां?