GT vs PBKS: अय्यर शतक से ही नहीं, इसे 'रेयरेस्ट ऑफ द रेयर' रिकॉर्ड से भी चूक गए

Shreyas Iyer's super inning: श्रेयस अय्यर ने अपनी आतिशी पारी में बॉलरों को घसीटा कम, हवा में ज्यादा मारा, लेकिन उन्हें शतक से चूकने का खासा मलाल होगा. ..और इस मेगा रिकॉर्ड से भी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gujarat Titans vs Punjab Kings: पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर
नई दिल्ली:

Shreyas Iyer misses mega record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में मंगलवार को पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टूर्नामेंट की तमाम टीमों को अपनी फॉर्म का स्तर तो बता ही दिया, तो वहीं यह भी साफ कर दिया कि वह बचे हुए मैचों में बॉलरों का क्या हाल करेंगे. अय्यर ने कप्तानी पारी खेलते हुए सिर्फ 42 गेंदों पर 5 चौकों और 9 छक्कों से 97 रन बनाए, लेकिन वह तीन रन से शतक से चूक गए. अगर वह आखिरी पलों में दूसरे छोर पर खेल रहे शशांक सिंह को निर्दश देते, तो अय्यर आसानी से शतक पूरा कर सकते थे, लेकिन वह पूरी तरह निस्वार्थ होकर खेले. नतीजा यह रहा कि वह शतक से नहीं चूके, बल्कि बतौर कप्तान आईपीएल में डेब्यू मकाबले सबसे ज्यादा रन बनाने से भी चूक गए. इस मामले में राजस्थान के वर्तमान नियमित कप्तान संजू सैमसन सभी के बॉस हैं. चलिए जान लीजिए जब बात आईपीएल में बतौर कप्तान डेब्यू स्कोर की आती है, कौन-कौन कितने नंबर पर है. 

यह भी पढ़ें:

कौन बनाएगा अपनी टीम को चैंपियन? IPL के आगाज से पहले जान लें सभी कप्तानों की कुंडली

रन            कप्तान             साल

119        संजू सैमसन              2021

99*         मयंक अग्रवाल          2021

97 *        श्रेयस अय्यर             2025
   
93 *      श्रेयस अय्यर               2028

88        फैफ डु प्लेसी             2022

मतलब यह कि श्रेयस अय्यर सिर्फ तीन रनों से दूसरे नंबर पर काबिज मयंक अग्रवाल को धकेलने से पीछे रह गए, तो 23 रनों से वह संजू सैमसन को हटाकर इस मामले में बॉस बनने से चूक गए. और अब उन्हें यह मौका फिर से तब मिलेगा, जब वह किसी और टीम के कप्तान बनकर पहला मैच खेलेंगे. कब मौका मिलेगा, कब होगा, यह ईश्वर ही जानता है. फिलहाल का सच तो यही है कि वह चूक गए

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Top Headlines March 25: Justice Yashwant Varma| Meerut Murder Case | Kunal Kamra का नया Video