GT vs PBKS: "मैं अपनी ताकत के अनुसार...", शशांक सिंह ने किया खुलासा, इस वजह से आखिरी ओवर में अय्यर को नहीं दी स्ट्राइक

Shashank Singh clarification: आखिरी ओवर से पहले कप्तान अय्यर दूसरे छोर पर 97 पर नाबाद थे, लेकिन शशांक ने उन्हें एक भी गेंद नहीं खेलने दी. इसकी वजह शशांक ने पारी के बाद बताई

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gujarat Titans vs Punjab Kings: शशांक खेलते रहे और शतक अय्यर के हाथ से फिसल गया
नई दिल्ली:

Shashank Singh revelation on Iyer's missed century: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में मंगलवार को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT vs PBSK) के बीच खेले गए मुकाबले में तब करोड़ों फैंस हैरान रह गए जब पंजाब किंग्स की बैटिंग के दौरान छोटी, लेकिन शानदार पारी खेलने वाले शशांक सिंह ने दूसरे छोर पर कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को तब मौका नहीं दिया, जब वह पिछले ही ओवर की समाप्ति के बाद नॉन-स्ट्राइक छोर पर 97 रन बनाकर नाबाद थे. लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ, तो श्रेयस अय्यर 97 के निजी स्कोर पर ही अटके रह गए क्योंकि उन्हें आखिरी ओवर में एक भी गेंद खेलने को नहीं मिली. इस वाक्ये से खास तौर पर अय्यर के फैंस तो बहुत ही ज्यादा खफा हो गए क्योंकि पंजाब कप्तान का शतक तो नहीं ही बना, बल्कि साथ ही वह रिकॉर्ड (Iyer misses record) भी बनाने से चूक गए. बहरहाल, पारी खत्म होने के बाद इंटरवेल में प्रसारक से बातचीत में शशांक सिंह ने खुलासा किया कि ऐसा क्यों हुआ. शशांक ने कहा, 'आखिरी ओवर से पहले अय्यर ने मुझसे कहा कि मेरे शतक की परवाह न करते हुए मैं अपने शॉट खेलने पर ध्यान दूं.' शशांक सिंह ने 16 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों से बिना आउट हुए 44 रन बनाए. उनका भी योगदान था कि पंजाब कोटे के ओवरों में 5 विकेट पर 243 रन तक पहुंचने में सफल रहा. 

यह भी पढ़ें:

GT vs PBKS: "मैक्सेवल आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा...", सोशल मीडिया का गुस्सा बुरी तरह फूटा

शशांक ने कहा, 'यह बहुत ही अच्छी छोटी पारी थी. जिस तरह अय्यर ने बैटिंग की, उसे डगआउट से देखना बहुत ही सुखद अहसास था.  और जब मैं बैटिंग करने गया, तो अय्यर ने मुझसे पहली ही गेंद से प्रहार करने को कहा', आखिरी ओवर में कप्तान को शतक बनाने के लिए स्ट्राइक न देने पर शशांक ने खुलासा किया, 'अय्यर ने मुझसे कहा कि मैं उनके शतक की परवाह न करूं और अपने शॉट खेलने पर ध्यान दूं.मैं सिर्फ गेंद देख रहा था और शॉट लगा रहा था.'

शशांक ने कहा, 'मैंने बाउंड्रियां बटोरने की कोशिश की. जिस नंबर पर मैं बैटिंग करता हूं, उसके लिए टीम प्रबंधन, कप्तान का समर्थन होना बहुत ही महत्वपूर्ण बात है.मैंने पूरी आजादी से अपने शॉट खेलने की कोशिश की. मैं सोचता हूं कि मैं जानता हूं कि मुझे अपने किस शॉट का समर्थन करना है और किसका नहीं. यहां कुछ ऐसे शॉट हैं, जो मैं नहीं खेलता. मैं अपनी ताकत के हिसाब से खेलता हूं'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Board 12th Result 2025: Topper Roshni Kumari ने Government School में क्यों लिया Admission?