इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में पहले से ही प्ले-ऑफ राउंड में जगह बना चुकी गुजरात टाइंटस का आखिरकार जीत का सिलसिला वीरवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टूट गया. लखनऊ के हाथों 33 रन से हार झेलने के बाद कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इसकी वजह बताते हुए डिटेल से बताया कि कहां गुजरात यह मुकाबला हार गया. गिल ने 33 रन से मिली हार के बावजूद मिले पॉजिटिव की भी चर्चा की, तो गुजरात कप्तान ने प्ले-ऑफ राउंड से पहले के लक्ष्य को भी साफ कर दिया.
मैच के परिणाम पर गिल ने कहा, 'हमने 15-20 रन एक्स्ट्रा दिए. हमारा लक्ष्य लखनऊ को 210 के आस-पास रोकने का था. 210 और 230 के बीच काफी अंतर है. हमने पावर-प्ले में बढ़िया गेंदबाजी की, लेकिन बाकी 14 ओवरों में लखनऊ के बल्लेबाज 180 रन बनाने में सफल रहे.'
मैच से मिले पॉजेटिव के बारे में गिल बोले, 'हम 17वें ओवर तक एकदम सही थे. निश्चित ही, 240 के आस-पास के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होता. ऐसे में हार के बावजूद रदरफोर्ड और शाहरुख खान हमारे लिए बड़े पॉजिटिव रहे.' आगे के मैचो के बारे में गुजरात कप्तान ने कहा, ' प्ले-ऑफ राउंड से पहले टीम के लिए लय हासिल करना अच्छा रहेगा. और हम जीत के साथ ही प्लेऑफ राउंड में जाना पसंद करेगे.