GT vs CSK, Qualifier 1: "पावर चैलेंज" पैदा करेगा बड़ा अंतर, अभी तक गुजरात का रिकॉर्ड रहा है सुपर से ऊपर

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, Qualifier 1: गुजरात और चेन्नई के क्वालीफाइंग मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने की उम्मीद है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
नई दिल्ली:

जारी आईपीएल (IPL 2023) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अभी तक के प्रदर्शन में एक बात साफ है कि धोनी एंड कंपनी के यहां तक के सफर में उसके बॉलरों से ज्यादा उसके बल्लेबाजों का का योगदान कहीं ज्यादा रहा है. और यही वजह है कि क्वालीफायर 1 (Qualifier 1) मुकाबले में चेन्नई के बॉलरों के सामने एक "सुपर चैलेंज" मुंह उठाए खड़ा है, जो मैच में बड़ा अंतर साबित कर सकता है.  एक ऐसे चैलेंज, जिसमें गुजरात के बॉलरो ने बहुत ही दमदार प्रदर्शन किया है. और यह प्रदर्शन चैलेंज चेन्नई के बॉलरों को ही नहीं, बल्कि बल्लेबाजों को भी देता है. यह सही है कि युवा तुषार देशपांडे (20) विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं. यह भी सही है कि युवा मथीषा पाथिराना ने पिछले कुछ मैचो में किसी अनुभवी सरीखा प्रदर्शन किया है, लेकिन इसके बावजूद चेन्नई के पेसरों के सामने "पॉवर चैलेंज" मुंह उठाए खड़ा है, जिसे भेदना क्वालीफायर-1 में दोनों ही डिपार्टमेंट में एक बड़ा चैलेंज बना रहेगा. 

SPECIAL STORIES:

शास्त्री ने चुनी संयुक्त भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम, तो इस वजह से बुरी तरह भड़के भारतीय फैंस

 चेन्नई का यह खिलाड़ी साबित हो सकता है टर्निंग प्वाइंट, इस स्पेशल पहलू को बना लिया यूएसपी

और इसकी वजह उनका अपना प्रदर्शन तो ही, साथ ही गुजरात के बॉलरों के आगे ये कहीं भी नहीं ठहरते. और हम बात यहां कर रहे हैं पावर-प्ले (शुरुआती 6 ओवरों) में भी भी कहर ढहाएगा, उसके जीत के आसार ज्यादा होंगे. कम से कम  पिछले पांच मैचों के आंकड़े तो यही कह रहे हैं. 

पिछले पांच मैचों में सीएसके के गेंदबाजों ने शुरुआती छह ओवरों में तीन ही विकेट चटकाए हैं, जो कि बहुत ही ज्यादा खराब प्रदर्शन है, तो वहीं इस सीजन में गुजरात टाइटंस के बॉलरों ने पावर-प्ले में 24 विकेट चटकाए हैं. और इसमें से 15 विकेट खुद अकेले मोहम्मद शमी हैं, जो अभी तक की यात्रा में 24 विकेटों के साथ राशिद खान के साथ संयुक्त रूप से नंबर एक पायदान पर बने हुए हैं. 

Advertisement

कुल मिलाकर आज गेंदबाजी में पावर-चैलेंज बहुत ही अहम फैक्टर हो चला है. अब देखते हैं कि बाजी शमी एंड कंपनी बाजी मारती है, या फिर चेन्नई के बॉलर पिछले तीन मैचों के प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए दिन विशेष पर गुजरात पर भारी पड़ते हैं. बड़ी वजह यह है कि गुजरात के बॉलरों का सामना आज पावर-प्ले में प्रचंड फॉर्म में चल रहे डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे बल्लेबाजों से होगा. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसी का ऐसा बयान, फैंस भी सुनकर हो जायेंगे हैरान, 'हम Playoff में...'
* GT vs CSK; IPL Qualifier 1: 'गुरु और चेले' में होगी की जंग, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Advertisement
Featured Video Of The Day
MS Dhoni CSK Captain: माही है तो मुमकिन है! क्या धोनी के कप्तान बनने से फिर से चैंपियन बनेगी चेन्नई?