नेहरा पर फिदा हुआ सोशल मीडिया, युवा पेसर की गलती के बाद स्टाइल में दिखे गुजरात कोच

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, Qualifier 1: आशीष नेहरा (Ashish Nehra) मैच के दौरान सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा का विषय बने रहे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
GT vs CSK, Qualifier 1: गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा मैच के दौरान
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • यह नेहरा जी का स्टाइल है !
  • कोचिंग को नए मायने दे रहे नेहरा !
  • फैंस बोले-यह तो फुटबॉल कोच हैं !
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

पिछले बार अगर गुजरात टाइटंस (GT) ने अपनी पहली ही भागीदारी में खिताब जीता था या इस बार टाइटंस प्ले-ऑफ राउंड में पहुंचा है, तो इसका श्रेय उसके कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) को दिया जा रहा है. नेहरा की कोचिंग शैली के चर्चे जमकर जोर-शोर से होते रहे हैं. नेहरा जी ज्यााद टेक-सेवी नहीं हैं, चीजों को एकदम सिंपल रखतें हैं. और तनाव के पलों में फील्डिंग के दौरान खिलाड़ियों को इनपुट देने के लिए लगातार बाउंड्री पर टहलते रहते हैं. मंगलवार को युवा और गुजरात के लिए पहला मैच खेल रहे दर्शन नारकंडे (Darshan Narkande) से पारी के दूसरे ओवर में मिले गायकवाड़ के विकेट पर उनकी गेंद को नो-बॉल करार दिया गया, तो यह तेज गेंदबाज खासा नर्वस दिखायी पड़ा. ऐसे में स्थिति को भांप कर आशीष नेहरा बाउंड्री पर दर्शन की हौसलाअफाजयी करते देख गए. और यह अंदाज सोसशल मीडिया का दिल लूट ले गया.

SPECIAL STORIES:

 चेन्नई का यह खिलाड़ी साबित हो सकता है टर्निंग प्वाइंट, इस स्पेशल पहलू को बना लिया यूएसपी

सीजन में जैसे-तैसे मौका मिला, गुजरात युवा पेसर ने कर दी बड़ी गलती, कहीं चुकानी न पड़ जाए कीमत

नेहरा का बाउंड्री पर अंदाज देखिए

फैंस तारीफ कर रहे हैं

बात तो सच है

ऐसे कई मैसेज हैं

यह गंभीर फैन है

--- ये भी पढ़ें ---

* RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसी का ऐसा बयान, फैंस भी सुनकर हो जायेंगे हैरान, 'हम Playoff में...'
* GT vs CSK; IPL Qualifier 1: 'गुरु और चेले' में होगी की जंग, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: NDA, महागठबंधन समेत तमाम दलों ने बिहार की जनता के लिए कौन-से 464 वाद किए?Bihar Elections 2025: NDA, महागठबंधन समेत तमाम दलों ने बिहार की जनता के लिए कौन-से 464 वाद किए?