T20 World Cup 2022 में बारिश ने मैचों का मजा किरकरा कर दिया है. जिसका सबसे ज्यादा असर ग्रुप 1 की टीमों पर पड़ा है. 28 अक्टूबर को आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच रद्द हुआ तो वहीं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाईवोल्टेज वाला मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया. इन टीमों के मैच रद्द होने से ग्रुप 1 में सेमीफाइनल में पहुंचने की (Group 1 qualification scenario) रेस काफी रोमांचक हो गई है. अब हर एक टीम को अपने मैच भी जीतने होंगे और साथ ही दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना होगा. ग्रुप 1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, आयरलैंड और अफगानिस्तान की टीम है. बारिश कारण मैच रद्द होने के कारण इन टीमों के प्वाइंट्स टेबल के हालात लभभग एक जैसे हो गए हैं.
यानि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच महज एक अंक का फासला है. यानि अब आने वाले मैचों में जो भी टीम जीत हासिल करेगी उसे फायदा होगा और जो टीम हारेगी उसने भारी नुकसान सहना होगा. वहीं, यदि अब से कोई भी मैच बारिश से रद्द होगा तो सेमीफाइनल की रेस में पहुंचने की उम्मीद खत्म होते जाएगी. अबतक इस ग्रुप में सभी 6 टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है. न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के पास 3-3 अंक हैं. वहीं, श्रीलंका और अफगानिस्तान ने अब तक 2-2 अंक हासिल किए हैं. हालांकि अफगानिस्तान और खराब नेट रनरेट का सामना कर रही जिससे उसका आगे का सफर जरूर मुश्किल दिख रहा है. आइए जानते हैं ग्रुप-1 की मौजूदा स्थिति के बारे में.
विश्व क्रिकेट के 'सिकंदर' ने रच दिया इतिहास, तोड़ दिया विराट कोहली का यह खास 'World Record'
सुपर12 ग्रुप 1 की स्थिति (Super 12 Group 1)
वर्तमान प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है जिसके पास 2 मैच में 1 में जीत है , एक मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था. ऐसे में टीम के पास 3 अंक हैं. नेटरन रेट +4.450 का है. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है. टीम का रनरेट काफी अच्छा है जिसकी वजह से यह टीम प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है. इंग्लैंड ने अबतक 3 मैच खेले हैं जिसमें एक में जीत एक में हार और एक मैच में बारिश के कारण रद्द हुआ है. इंग्लैंड की टीम का नेटरनरेट +0.239 का है.
तीसरे नंबर पर आयरलैंड की टीम है. आयरलैंड की टीम ने अबतक 3 खेले हैं जिसमें एक में जीत, एक में हार और एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ है. टीम के पास 3 अंक हैं और रनरेट-1.170 का है. चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है. टीम ने भी अबतक 3 मैच खेले हैं जिसमें 1 जीत, 1 हार और एक में कोई फैसला नहीं हुआ है, कंगारू टीम के पास इस समय -1.555 का नेटरन रेट है. पांचवें नंबर पर श्रीलंका है जिसके पास 2 अंक हैं. श्रीलंका ने अबतक 2 मैच खेले हैं जिसमें 1 में जीत 1 में हार नसीब हुई है. श्रीलंकाई टीम के पास +0.450 का नेटरन रेट है.
अफगानिस्तान की टीम की बुरी किस्मत, सेमीफाइनल की राह अब मुश्किल
छठे नंबर पर अफगानिस्तान की टीम है. अफगानिस्तान की टीम की किस्मत लगातार धोखा दे रही है. उसके 2 मैच बारिश की वजह से रद् हुए हैं. टीम के पास 3 मैच में 1 हार है और 2 मैच रद्द है. अफगानिस्तान 2 अंक और -0.620 नेटरन रेट के साथ ग्रुप 1 में आखिरी पाय़दान पर है. यानि टीम के लिए अब सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किश है.
कैसा है समीकरण
टॉप पर बनी न्यूजीलैंड की टीम यदि अपने बाकी मैच जीत जाए तो सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी. न्यूजीलैंड को इंग्लैंड, आयरलैंड और श्रीलंका से मैच खेलना है. इंग्लैंड को भी अपने बचे दोनों मैच जीतने होंगे, तभी वह सेमीफाइनल की रेस में बनी रहेगी, वैसे इंग्लैंड की टीम का नेटरन रेट काफी बढ़िया है, इससे उसके आगे फायदा मिल सकता है. आयरलैंड को सेमीफाइनल में जाना है तो उसको सभी मैच जीतने होंगे और साथ ही रन रेट पर भी ध्यान देना होगा. 7 अंक होने के कारण आयरलैंड भी अपनी उम्मीदवारी पेश करने में सक्षम होगी.
ऑस्ट्रेलिया को रहना होगा दूसरी टीम पर भी निर्भर
ऑस्ट्रेलियाई टीम को सेमीफाइनल में जाना है तो पहले अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे. दोनों मैच जीतने के बाद उसके 7 अंक हो जाएंगे. इसके अलावा उसे दूसरी टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा. यदि इंग्लैंड को न्यूजीलैंड ने हराने में सफल रहता है तो मेजबान टीम के लिए क्वालिफाई करने का मौका बनेगा. ऑस्ट्रेलिया अपने बाकी दो मैचों में आयरलैंड और अफगानिस्तान के साथ खेलने वाली है.
श्रीलंका के लिए कैसा है आगे का सफर
श्रीलंकाई टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने लिए अपने तीनों मैच जीतने होंगे. श्रीलंका का मुकाबला अफगानिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीम से है. श्रीलंका को अपने सभी तीनों मैच अच्छी टीम के साथ खेलनी है. जीत ही श्रीलंका के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते बना सकता है.
अफगानिस्तान की किस्मत को बारिश ने लूटा
अफगानिस्तान की टीम का खेल बारिश ने बिगाड़ा है. न्यूजीलैंड और आयरलैंड के खिलाफ उसके मुकाबले धुल गए. अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जाना लगभग असभंव सा है, क्योंकि आने वाले मैच जीतने के बाद भी टीम के पास 6 अंक ही होंगे. अफगानिस्तान का अगला मैच श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के साथ है.
ग्रुप-1 में बाकी मुकाबलों कब और किसके साथ है
29 अक्टूबर न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका सिडनी, दोपहर 1:30 बजे
31 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड ब्रिस्बेन, दोपहर 1:30 बजे
1 नवंबर अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका ब्रिसबेन, सुबह 9:30 बजे
1 नवंबर इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड ब्रिसबेन, दोपहर 1:30 बजे
4 नवंबर न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड एडिलेड, सुबह 9:30 बजे
4 नवंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान एडिलेड, दोपहर 1:30 बजे
5 नवंबर इंग्लैंड बनाम श्रीलंका सिडनी, दोपहर 1:30 बजे
Zim vs Pak: हार कर बाद क्यों ट्विटर पर भिड़े पाकिस्तान के PM और जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति