IND vs AUS: "अब समय आ गया है कि..", रोहित -विराट को लेकर ग्रेग चैपल ने कह दी तीखी बात, बयान ने मचाई खलबली

Greg Chappell on Rohit, Kohli's Future In Test Cricket, टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा सर दर्द भारतीय बल्लेबाज हैं. खासकर विराट कोहली और रोहित शर्मा फॉर्म में नहीं हैं जिसने भारतीय टीम को मुश्किल में डाल दिया है. वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल  ने कोहली और रोहित के भविष्य को लेकर बात की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat-Rohit Future, Greg Chappell react on it

Greg Chappell Big Statement on Virat-Rohit Future: ग्रेग चैपल ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के खराब फॉर्म को लेकर बयान दिया है. ग्रेग चैपल ने माना है कि कोहली औऱ रोहित को अब अपने भविष्य के बारे में सोचना होगा. बता दें कि भारतीय टीम को एडिलेड टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था. एडिलेड में भारतीय टीम 10 विकेट से हार गई थी. सीरीज में दोनों टीम इस समय एक-एक की बराबरी पर है. सीरीज का अगला मैच 14 दिसंबर को ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा. गाबा में भारतीय टीम सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी वहीं, टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा सर दर्द भारतीय बल्लेबाज हैं. खासकर विराट कोहली और रोहित शर्मा फॉर्म में नहीं हैं जिसने भारतीय टीम को मुश्किल में डाल दिया है. वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल  ने कोहली और रोहित के भविष्य को लेकर बात की है.

ग्रेग चैपल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "आप खुद जानते हैं कि आप अपने चरम पर हैं या नहीं.. लेकिन उन्हें अपने खेल से प्यार है. वे इसे तब तक खेलना चाहते हैं जब तक वे खेल सकते हैं, और उनके पास हर कारण, हर अधिकार है कि वे जितना हो सके उतना खेलना चाहते हैं..इसलिए आपको उन मुश्किल फैसलों को लेने के लिए  अच्छी, मजबूत चयन नीतियों और चयन पैनल की आवश्यकता होती है."

पूर्व भारतीय कोच ने आगे कहा, " यह जरूरी नहीं है कि खिलाड़ी ही फैसला लें.. लेकिन यह एक अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी है. कौन इससे दूर जाने की सोचता है. ऐसे में किसी और को यह फैसला लेना होगा. इसलिए आपको मजबूत चयन पैनल और नीतियों की आवश्यकता होती है."

Advertisement

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से ये भी पूछा गया कि "कोहली और रोहित जैसे खिलाड़ियों के साथ उनके भविष्य के बारे में बातचीत करना कितना मुश्किल है".

Advertisement

इस सवाल के जवाब में चैपल ने कहा कि "क्रिकेट बोर्ड को "अच्छे चयनकर्ताओं" को नियुक्त करने की आवश्यकता है जो उनसे इस तरह से बात कर सके. यह बहुत कठिन है लेकिन आपको अपने टीम के भविष्य के बारे में सोचना होगा. आपको चयनकर्ता बनने के लिए सही लोगों को चुनना होगा, जो उन कठिन बातचीत के लिए तैयार हों.  

Advertisement

पूर्व दिग्गज ने कहा, " यह कमरे में विभिन्न लोगों के बीच संबंधों पर निर्भर करता है. लेकिन हम सभी इससे गुजरते हैं, हर कोई जो उस स्तर पर खेलता है. एक खिलाड़ी के रूप में आपके उतार-चढ़ाव होंगे. अच्छे खिलाड़ियों के साथ, आप उन्हें बहुत कम गेम देने के बजाय बहुत अधिक गेम देना पसंद करते हैं. इसलिए, उस संतुलन को सही रखना हमेशा मुश्किल होता है." 

Advertisement

बता दें कि भारतीय टीम 14 दिसंबर को सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेलने गाबा में उतरेगी. गाबा में भारत (India's results at Gabba, Brisbane in Test matches) ने अबतक 7 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें एक में भारत को जीत मिली है. वहीं, 5 में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. एक टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं. भारत ने पहली बार गाबा में साल 2021 में जीत हासिल की थी और तीन विकेट से मैच को जीता था. 

Featured Video Of The Day
Parbhani Violence: Maharashtra के परभणी हिंसा पर क्या बोले नगीना सांसद Chandrashekhar Azad