"पर्याप्त मौका दिया..." करुण नायर के फ्लॉप शो के बीच आकाश चोपड़ा ने टीम मैनेजमेंट से कर दी ये बड़ी मांग

Aakash Chopra on Karun Nair: आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में फ्लॉप रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज करुण नायर को एक और मौका देने का आग्रह किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Aakash Chopra: आकाश चोपड़ा करुण नायर के समर्थन में आए हैं.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आकाश चोपड़ा ने करुण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भी एक और मौका देने की वकालत की है.
  • करुण नायर को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते, आठ साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया था.
  • करुण नायर ने पहले दो टेस्ट मैचों में चार पारियों में 0, 20, 31 और 26 रन बनाए, जिससे उनकी आलोचना शुरू हो गई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Aakash Chopra Reaction on Karun Nair: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा समय के लोकप्रिय कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में फ्लॉप रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज करुण नायर को एक और मौका देने का आग्रह किया है. करुण नायर को घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने की वजह से 8 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में मौका दिया गया. लेकिन, इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में वह पूरी तरह असफल रहे. 4 पारियों में वह 0, 20, 31, 26 का स्कोर बना सके. निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उनकी आलोचना शुरू हो गई है.

करुण नायर को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा,"घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद नायर को टेस्ट टीम में मौका दिया गया है. वह बल्लेबाजी करते हुए शानदार दिखे हैं. लेकिन, अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहे हैं. उन्हें निश्चित रूप से एक और मौका दिया जाना चाहिए." आकाश ने कहा, "करुण नायर को पहले मौका दिया गया था, उन्होंने तिहरा शतक लगाया था. उस समय उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया, जो अनुचित था. लेकिन, अब जब उन्हें मौका दिया गया है, तो पर्याप्त मौका दिया जाए."

पूर्व क्रिकेटर ने कहा,"करुण लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापस आए हैं. वापसी कभी भी आसान नहीं होती. अगर वह अगला टेस्ट भी खेलेंगे तो 6 पारियां हो जाएंगी. उसके बाद उनका मूल्यांकन किया जा सकता है."

Advertisement

आकाश ने दूसरे टेस्ट में शार्दुल ठाकुर की जगह नितीश कुमार रेड्डी को शामिल करने के टीम मैनेजमेंट के फैसले पर असहमति जताई. उन्होंने कहा कि रेड्डी बेशक एक ऑलराउंडर हैं, लेकिन वह शार्दुल जितने प्रभावी गेंदबाज नहीं हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू हो रहा है. सीरीज 1-1 की बराबरी पर है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: विराट कोहली की 'ग्लेडिएटर' वाली तारीफ पर आया नोवाक जोकोविच का रिएक्शन, कहा- "कुछ सालों से..."

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में 18 रन बनाते ही इतिहास रच देंगे शुभमन गिल, राहुल द्रविड़, विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने मचाएंगे खलबली

Advertisement
Featured Video Of The Day
Muzaffarnagar: कांवड़ियों ने मचाया हंगामा, जमकर की मारपीट, बाइक से टक्कर लगने के बाद बवाल | UP News
Topics mentioned in this article