"Gautam Gambhir The mastermind...", केकेआर की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने मचाई खलबली, गंभीर के फैसले ने ऐसे बदली कहानी

Gautam Gambhir era, केकेआर ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 272 रन बनाए. नरेन ने 85 रन की पारी खेली, वहीं, अंगकृष रघुवंशी ने 27 गेंद पर 54 रन बनाए, तो ..

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
DC vs KKR Gautam Gambhir, केकेआर की जीत के बाद गंभी बने सबसे बड़े मास्टरमाइंड

Gautam Gambhir The mastermind : दिल्ली (DC)  के खिलाफ केकेआर (KKR) को 106 रनों से शानदार जीत मिली केकेआर की जीत में एक ओर जहां सुनील नरेन (Sunil Narine) की तूफानी पारी अहम रही तो वहीं टीम के मेंटॉर के फैसले ने भी इस जीत में अहम भूमिका निभाई. दरसअल, (Gautam Gambhir Sunil Narine) दिल्ली के खिलाफ मैच में नरेन को फिल सॉल्ट के साथ ओपनिंग के लिए भेजा गया था. यह मेंटॉर गंभीर का ही फैसला था. नरेन ने गंभीर के फैसले को सफल बना दिया और 39 गेंद पर 85 रन की तूफानी पारी खेली, अपनी पारी में नरेन ने 7 चौके और 7 छक्के लगाए. सुनील की पारी के दम पर ही केकेआर की टीम आखिर में 20 ओवर में 272 रन बना पाने में सफल रही. आईपीएल में यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर का रिकॉर्ड है. बता दें गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने दो बार आईपीएल का खिताब जीता था. अब इस बार केकेआर में गंभीर की मेंटर के तौर पर वापसी हुई है, केकेआर में आते ही गंभीर ने अपनी रणनीति ने विरोधी खेमे में खलबली मचा दी है. 

दरअसल, जब गंभीर केकेआर (Gautam Gambhir era) के कप्तान हुआ करते थे तो उन्होंने ही सबसे पहले नरेन को ओपनिंग कराई थी. अब एक बार फिर मेंटॉर बनते ही एक बार फिर से नरेन को ओपनिंग की जिम्मेदारी दे दी गई. नरेन ने गंभीर के फैसले को 100 फीसदी सही कर दिखाया. सोशल मीडिया पर फैन्स गंभीर को मास्टर माइंड तक कहने लगे हैं. बता दें कि केकेआर ने यह मैच 106 रनों से जीता है. ऐसा आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ है जब केकेआर की टीम सीजन के पहले तीन मैच को जीतने में सफल रही है. गंभीर के आते ही केकेआर की टीम एक अलग जोश में दिख रही है. फैन्स का मानना है कि इस बार केकेआर गंभीर के मेंटरशिप में आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रहेगी. 

Advertisement
Advertisement

Advertisement

मैच की बात करें तो केकेआर ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 272 रन बनाए. नरेन ने 85 रन की पारी खेली, वहीं, अंगकृष रघुवंशी ने 27 गेंद पर 54 रन बनाए, इसके बाद अय्यर ने 11 गेंद पर 18 रन तो वहीं रसेल ने 19 गेंद पर 41 रन बनाकर केकेआर को 272 रन पर पहुंचा दिया. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम 17.2 ओवर में 166 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह से केकेआर को सीजन में तीसरी जीत मिली. जीत के साथ ही केकेआर अब प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV
Topics mentioned in this article