- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने देशभक्ति से ओतप्रोत एक पोस्ट साझा किया.
- गंभीर ने अपने पोस्ट में "मेरा देश, मेरी पहचान, मेरी जिंदगी" लिखकर देश के प्रति अपने भाव व्यक्त किए.
- हेड कोच गौतम गंभीर के इस पोस्ट ने उनके समर्थकों में जोश और उत्साह की भावना जागृत की.
Gautam Gambhir, Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है, 'मेरा देश, मेरी पहचान, मेरी जिंदगी! जय हिंद!' मुख्य कोच के इन शब्दों ने उनके चाहने वालों को जोश से भर दिया है. ये शब्द एक देशभक्तिपूर्ण कैप्शन से कहीं बढ़कर हैं. यह एक ऐसे व्यक्ति का प्रतिबिंब है. जिसके क्रिकेट का सफर हमेशा से राष्ट्र के गौरव से जुड़ा रहा.
गंभीर की पहचान देश में एक खिलाड़ी के रूप में ही नहीं बल्कि एक राष्ट्र प्रेमी के रूप में है. मौजूदा समय में वह टीम के हेड कोच हैं. उनकी देखरेख में टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. खिलाड़ी के तौर पर सराहनीय प्रदर्शन करने वाले गंभीर के कोचिंग में अब युवा खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर रहे हैं.
बतौर कोच 2024 से अपने करियर का आगाज करने वाले गंभीर का सफर अबतक उतार चढ़ाव भरा रहा है. उनकी देखरेख में टीम इंडिया ने सीमित ओवरों के प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. मगर टेस्ट क्रिकेट में परिणाम मिले-जुले रहे हैं.
भारतीय टीम ने उनकी देखरेख में 15 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनमें से पांच मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि आठ मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जबकि दो टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.
टेस्ट प्रारूप में जरुर भारतीय टीम को उनकी देखरेख में अबतक कुछ खास कामयाबी नहीं मिली है, लेकिन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भारतीय टीम ने अपना दबदबा बनाया है.
गंभीर के कार्यकाल में टीम इंडिया ने अबतक 15 मैच खेले हैं. जिसमें से उसे 13 मुकाबलों में कामयाबी हासिल हुई है. वनडे प्रारूप में जरुर श्रीलंका के खिलाफ टीम का प्रदर्शन थोड़ा लड़खड़ाया था. मगर टीम ने जबरदस्त तरीके से चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी की. यहां ब्लू टीम ने आठ में से आठों मुकाबले जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया था.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान शाहीन के बल्लेबाजों का विस्फोट, चारों खाने चित हो गई बांग्लादेश, मिली बड़ी जीत