UAE IT20 League के लिए अबू धाबी नाइट राइडर्स की पूरी टीम का ऐलान, 9 देशों के खिलाड़ियों को मिली जगह, जानिए लिस्ट

यूएई में होने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय टी20 लीग के लिए अबू धाबी नाइट राइडर्स ने मंगलवार को अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Abu Dhabi Kinght Rider का ऐलान
नई दिल्ली:

यूएई में होने वाले अंतरराष्ट्रीय टी20 लीग (IT20 League) के लिए अबू धाबी नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. ADKR ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया के जरिए इसका ऐलान किया. इसके साथ ही नाइट राइडर्स के CEO वैंकी मैसूर ने एक बयान भी जारी किया है. इस लीग का पहला सीजन अगले साल की शुरुआत में खेला जाएगा. इस 14 सदस्य टीम में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) और सुनील नरेन (Sunil Narine) को भी शामिल किया है. इसी के साथ इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) टीम के विकेटकीपर होंगे. आयरलैंड के दिग्गज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) को भी जोड़ा गया है.

ऐलान करते हुए वैंकी मैसूर ((Venky Mysore) ने बयान में कहा, "सबसे पहले यह देखना बहुत अच्छा है कि हमारा वैश्विक पदचिह्न हमारी दृष्टि और रणनीति के अनुरूप बढ़ता जा रहा है. IPL में KKR, CPL में TKR और अब ILT20 में ADKR."

Advertisement

उन्होंने कहा, "यह भी बहुत अच्छा है कि हमारे पास ADKR के हिस्से के रूप में सुनील नरेन और आंद्रे रसेल हैं. हम वास्तव में खुश हैं कि जॉनी बेयरस्टो नाइट राइडर्स परिवार में शामिल हो गए हैं और निस्संदेह ILT20 में ADKR की यात्रा में एक बड़ी भूमिका निभाएंगे. हम भी खुश हैं कि अकील होसेन, रवि रामपॉल, अली खान, कॉलिन इनग्राम और सीकुगे प्रसन्ना, जो पहले ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे हैं, भी ADKR का हिस्सा हैं."

Advertisement

CEO ने आगे कहा, "नाइट राइडर्स परिवार में पॉल स्टर्लिंग, चरिथ असलंका, केनर लुईस, लाहिरू कुमारा, रेमन रीफर और ब्रैंडन ग्लोवर का बहुत-बहुत स्वागत है."

Advertisement

उन्होंने कहा, "ILT20 एक रोमांचक टूर्नामेंट होने का वादा करता है और हम बहुत प्रतिस्पर्धी खेलों और ढेर सारे मनोरंजन की उम्मीद कर रहे हैं." 

Advertisement

लगातार भारत का कप्तान बदलने के ‘ट्रेंड' पर आखिरकार सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, हैरान कर देगी वजह 

लियाम लिविंगस्टोन ने बर्मिंघम को दिलाई ऋषभ पंत की याद, एक हाथ से छक्का मारकर किया मैच खत्म, Video जरूर देखें 

Marcus Stoinis पर बरसे पाकिस्तानी क्रिकेटर और फैंस, सोशल मीडिया पर फूटा भयंकर गुस्सा, देखें Tweets  

2023 ILT20 के लिए ADKR का स्क्वाड :

सुनील नरेन (त्रिनिदाद और टोबैगो/वेस्टइंडीज) 
आंद्रे रसेल (जमैका/वेस्टइंडीज) 
जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड) 
पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड) 
लाहिरू कुमारा (श्रीलंका) 
चरिथ असलंका (श्रीलंका) 
कॉलिन इनग्राम (दक्षिण अफ्रीका) 
अकील होसेन (त्रिनिदाद और टोबैगो/वेस्टइंडीज) 
सीक्कुगे प्रसन्ना (श्रीलंका) 
रवि रामपॉल (त्रिनिदाद और टोबैगो/वेस्टइंडीज) 
रेमन रीफर (बारबाडोस/वेस्टइंडीज) 
केनर लुईस (जमैका/वेस्टइंडीज) 
अली खान (अमेरिका) 
ब्रैंडन ग्लोवर (नीदरलैंड)

नोट: स्थानीय संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाड़ियों को ड्राफ्ट में जोड़ा जाएगा

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Featured Video Of The Day
New Education Policy: No Detention Policy खत्म, किसको फायदा किसको नुकसान?