पूर्व पेसर ने अभी से की इन 3 खिलाड़ियों को भारतीय टी20 विश्व कप XI में जगह देने की वकालत, वजह भी बता दी

T20 World Cup: आईपीएल में अभी तक टीमों ने अधिकतम चार ही मैच खेले हैं, लेकिन पूर्व दिग्गजों के टीम को लेकर स्पष्टता से विचार आने शुरू हो गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पूर्व पेसर ने अभी से की इन 3 खिलाड़ियों को भारतीय टी20 विश्व कप XI में जगह देने की वकालत, वजह भी बता दी
पूर्व पेसर वेंकटेश प्रसाद ने अभी से ही इलेवन के लिए कुछ खिलाड़ियों का चयन कर लिया है
नई दिल्ली:

अब जबकि समय गुजरने के साथ ही जून में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम चुनने का समय नजदीक आ रहा है, तो पूर्व क्रिकेटरों के विचार भी टीम को लेकर आने शुरू हो गए हैं. हालांकि, सोमवार तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में अधिकतम चार ही मैच टीमों ने खेले हैं, लेकिन पूर्व पेसर वेंकटेश प्रसाद ने 15 सदस्यीय टीम तो छोड़ दें, साफ कर दिया है कि फाइनल XI में कौन से तीन खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा होने चाहिएं.  सोमवार को खेले गए आईपीएल मैच के दौरान वेंकटेश प्रसाद की इस पोस्ट को सोशल मीडिया ने भी हाथों-हाथ लिया है. और फैंस जमकर अपने सुझाव और पसंद-नापसंद के बारे में बता रहे हैं. कई प्रशंसकों ने तो युवा पेस सनसनी मयंक यादव (Mayank Yadav) को भी अपनी टीम में जगह दी है. बहरहाल, आप वेंकटेश प्रसाद के अभी से ही तीन खिलाड़ियों को इलेवन का हिस्सा बनाने के पीछे की वजह के बारे में भी जान लीजिए

इन तीनों को मिले XI में जगह

वेंकटेश प्रसाद ने X पर किए पोस्ट में लिखा,  "स्पिनरों के खिलाफ प्रचंड प्रहार लगाने की क्षमता के लिए शिवम दुबे, फिनिश करने की असाधारण योग्यता के लिए रिंकू सिंह और टी20 में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज होने के कारण टी20 विश्व कप के लिए भारतीय XI में जगह मिलनी चाहिए"

Advertisement

कौन होगा विकेटकीपर?

वहीं, वेंकटेश ने विराट के भी टीम में होने की बात लिखते हुए कहा कि यह देखना बहुत ही ज्यादा रुचिकर होगा कि विकेटकीपर के लिए किस खिलाड़ी का चयन किया जाएगा. और यह देखना बहुत ही ज्यादा रुचिकर होगा. इसमें दो राय नहीं कि विकेटकीपिंग की रेस में अब ऋषभ पंत के शामिल होने के साथ ही इशान किशन, जितेश शर्मा और केएल राहुल सहित कई दावेदार हो गए हैं. और निश्चित तौर पर सेलेक्टरों के लिए यह चयन बिल्कुल भी आसान नहीं ही होने जा रहा.वैसे फैंस ने भी खुलकर राय देनी शुरू कर दी है

Advertisement

ये भाई साहब जायसवाल को ही बाहर करा रहे हैं

Advertisement

यह फैन तो मयंक यादव को भी टीम चुन रहा है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bangladesh News: क्यों चुनाव नहीं करा रहे हैं Muhammad Yunus? | NDTV Duniya