पूर्व कोच ने बताया, तीसरे टी20 में दो बदलाव संभव, इन्हें मिले प्लेइंग XI में मौका

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA 3rd T20I) के बीच सीरीज का तीसरा टी-20 मैच विशाखापट्नम में खेला जाएगा.  सीरीज में बने रहने के लिए भारत को आज हर हाल में जीतना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
तीसरे टी-20 में भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव संभव
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20
  • भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना
  • सीरीज में बने रहने के लिए भारत को जीत चाहिए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA 3rd T20I) के बीच सीरीज का तीसरा टी-20 मैच विशाखापट्नम में खेला जाएगा.  सीरीज में बने रहने के लिए भारत को आज हर हाल में जीतना होगा. क्योंकि एक और हार भारत के लिए सीरीज जीतने पर पानी फेर देगा. लगातार दो मैच हारने के बाद भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. एक तरफ जहां ऋषभ पंत की कप्तानी असर छोड़ने में नाकाम रही है तो वहीं दूसरी ओर बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं. हालांकि पहले टी-20 में बल्लेबाजों ने रन जरूर बनाए थे लेकिन गेंदबाज औसत रहे, वहीं, जब गेंदबाजों ने अच्छा खेल दिखाया तो बल्लेबाज फ्लॉप हो गए थे. ऐसे में अब यह सवाल खड़ा होता है कि आखिर में कब भारतीय टीम एक जुट होकर खेलेगी और जीत  हासिल करेगी. जो रूट ने कीवी गेंदबाज के उड़ाए होश, अचानक 'स्टांस' बदल कर लगा दिया छक्का- Video

ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने तीसरे टी-20 से पहले अपनी राय रखी है. खासकर संजय बांगर ने टीम के प्लेइंग इलेवन पर बात की. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए बांगर ने कहा कि, मुझे दो बदलाव नजर आ रहे हैं. अक्षर पटेल की जगह रवि बिश्नोई (Ravi Bishno) तो वहीं आवेश खान की जगह अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh).

बांगर ने कहा कि, यदि दो कलाई के स्पिनर टीम में होंगे तो मैच बन सकता है. पहले 6 ओवरों के लिए हमारे पार विकल्प हैं. मुझे लगता है कि आवेश की जगह अर्शदीप को आजमाया जा सकता है. 

जहीर खान ने 3rd T20I से पहले उमरान मलिक को लेकर कही बड़ी बात, 'अब टीम इंडिया को 'X फैक्टर' की जरूरत है

बता दें कि अभी तक न तो उमरान को और ना ही अर्शदीप को डेब्यू का मौका मिला है. ऐसे में देखना होगा कि क्या आज तीसरे टी-20 में भारतीय टीम मैनेजमेंट कोई बदलाव करेगा. वैसे, जहीर खान ने भी अपने एक बयान में उमरान को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की वकालत की है. 

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: महागठबंधन में सीटों का बंटवारा तय, जानिए किस पार्टी को मिली कितनी सीटें? | Breaking