पूर्व क्रिकेटर नमन ओझा के पिता हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की ऋण राशि को शाखा में 34 फर्जी खाते खोलकर उसमें कथित रूप से हस्तांतरण के बारे में तत्कालीन बैंक प्रबंधक रितेश चतुर्वेदी की शिकायत के बाद 19 जून 2014 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ओझा को सोमवार को स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया
नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश (MP) पुलिस ने पूर्व क्रिकेटर नमन ओझा (Naman Ojha) के पिता को 2013 के धन गबन के कथित मामले में गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि मामला कथित धोखाधड़ी से जुड़ा है जब क्रिकेटर के पिता वी के ओझा 2013 में बैतूल के जौलखेड़ा इलाके में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा के प्रबंधक के रुप में तैनात थे.

यह भी पढ़ें- मुंबई के खिलाड़ी सुवेद पारकर ने रचा इतिहास, डेब्यू मैच में दोहरा शतक लगाकर बनाया रिकॉर्ड

पुलिस ने 2014 में मुलताई कस्बे में करीब सवा करोड़ रुपये के कथित गबन का मामला दर्ज किया था. मुलताई थाना प्रभारी सुनील लता ने बताया कि फरार चल रहे ओझा को सोमवार को गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने बताया कि मामले के अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तारी के बाद ओझा को सोमवार को स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल बनेंगे भारतीय टीम के नंबर 1 गेंदबाज! खतरे में पड़ा अश्विन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की ऋण राशि को शाखा में 34 फर्जी खाते खोलकर उसमें कथित रूप से हस्तांतरण के बारे में तत्कालीन बैंक प्रबंधक रितेश चतुर्वेदी की शिकायत के बाद 19 जून 2014 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी. बाद में फर्जी खातों से यह राशि निकाल ली गई. उन्होंने बताया कि ओझा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 409 (लोक सेवक द्वारा आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी), 467 (मूल्यवान सुरक्षा की जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी), 471 (जाली दस्तावेज) और 120- बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

अगर खिलाड़ी की बात करें तो  नमन ओझा ने भारत के लिए 1 टेस्ट , 1 वनडे और 2 टी20 मैच खेले हैं. आईपीएल में उनका  अच्छा खासा करियर कहा है उन्होंने 113 मैच आईपीएल में खेले हैं. इतने मैचों में उनके नाम 1554 रन हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Viral Bowling Girl: Tendulkar की एक Post ने बदली Sushila Meena की ज़िंदगी, तो अब RCA ने गोद लिया