पूर्व कप्तान का बड़ा बयान, बोलीं कि यह हरमनप्रीत कौर को ड्रॉप करने का समय

इंग्लैंड में 2017 विश्व कप के बाद से हरमनप्रीत सिर्फ दो बार 50 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रही हैं. पिछले साल 32 साल की हरमनप्रीत की फिटनेस समस्या थी और महिला बिग बैश लीग में अच्छे प्रदर्शन के बाद उनके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस फॉर्म को दोहराने की उम्मीद थी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर
नयी दिल्ली:

पूर्व भारतीय कप्तान डाइना एडुल्जी ने टी20 की कप्तान हरमनप्रीत कौर को लेकर बड़ा बयान दिया है. एडुल्जी ने कहा कि हरनमप्रीत 2017 विश्व कप में खेली 171 रन की पारी की बदौलत टीम में बनी नहीं रह सकती और समय आ गया है कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिनी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के साथ टीम से बाहर कर दिया जाए. एडुल्जी ने कहा कि पृथकवास पूरा करने के बाद अगले मैच में स्मृति मंधाना की संभावित वापसी पर शेफाली वर्मा को भी अगले मैच की अंतिम एकादश से बाहर किया जाए. मंधाना की गैरमौजूदगी में एस मेघना ने प्रभावित किया, जबकि पिछले साल पदार्पण के बाद से शेफाली 50 ओवर के प्रारूप में जूझ रही हैं.

इंग्लैंड में 2017 विश्व कप के बाद से हरमनप्रीत सिर्फ दो बार 50 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रही हैं. पिछले साल 32 साल की हरमनप्रीत की फिटनेस समस्या थी और महिला बिग बैश लीग में अच्छे प्रदर्शन के बाद उनके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस फॉर्म को दोहराने की उम्मीद थी. वह हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला में नाकाम रही हैं जिससे भारत एक और श्रृंखला गंवाने की कगार पर है. इडुल्जी ने कहा, ‘जेमिमा रॉड्रिगुएज को बाहर करने के लिए जिस मापदंड का इस्तेमाल किया गया, जैसा कि कोच (रमेश पोवार) ने बताया, वही मापदंड हरमनप्रीत पर भी लागू होना चाहिए.'

यह पढ़ें- "तुम चिंता मत करो, हमेशा ही मुंबई इंडियंस में रहोगे " सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं अर्जुन तेंदुलकर

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उससे काफी निराश हूं. वह मेरी पसंदीदा खिलाड़ी थी लेकिन आप सिर्फ एक पारी (2017 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन) के आधार पर टीम में बने नहीं रह सकते. वह बड़ा स्कोर बनाने के सिर्फ एक पारी दूर है लेकिन प्रयास दिखने चाहिए. एडुल्जी ने कहा, ‘यहां तक कि कप्तानी के मामले में भी मिताली के बाद सभी प्रारूपों में स्मृति आगे है क्योंकि हरमनप्रीत प्रदर्शन नहीं कर रही है. मुझे उसे अगले मैच से बाहर करने में कोई समस्या नहीं है. स्नेह राणा उसका अच्छा विकल्प है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- DRS लेते टाइम हुआ ड्रामा, "मैं बोल रहा हूं ना दो आवाज आई है", स्टंप माइक पर सब सुनाई दे रहा था, देखिए VIDEO

Advertisement

शेफाली भी पिछले साल इंग्लैंड में पदार्पण करने के बाद आठ मैच में 25 की औसत से रन बना पाई हैं. दो साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दौरान गेंदबाजों ने उनकी कमजोरी ढूंढ ली है और एडुल्जी चाहती हैं कि शेफाली अपने खेल पर काम करे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का 33 महीने तक संचालन करने वाली उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति का हिस्सा रही एडुल्जी ने कहा, ‘शेफाली को अच्छी तरह से निखारे जाने की जरूरत है. वह स्क्वायर लेग की तरफ मूव होकर खेल रही है. उसके स्टांस (क्रीज पर खड़े होने के तरीके) में स्थिरता नहीं है. मुझे नहीं पता क्यों.'

Advertisement

VIDEO: IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College के शिशु वार्ड में लगी भीषण आग | Breaking News | NDTV India