BCCI के पूर्व सचिव अमिताभ चौधरी का हार्ट अटैक से निधन, झारखंड CM हेमंत सोरेन ने Tweet कर कही ये बड़ी बात

BCCI के पूर्व कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी का मंगलवार को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Amitabh Choudhary का निधन
नई दिल्ली:

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है. पूर्व आईपीएस अफसर का निधन मंगलवार की सुबह रांची के सेंटेविटा हॉस्पिटल में हुआ. माना जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से उनकी जान गई. उनके निधन की खबर के बाद कई कई आईपीएस और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंच चुके हैं. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर शोक जताया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिखा, “JPSC के पूर्व अध्यक्ष श्री अमिताभ चौधरी जी के आकस्मिक निधन की दुःखद खबर मिली. पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ जी ने राज्य में क्रिकेट के खेल को बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे.”

वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व कार्यवाहक सचिव भी रह चुके हैं. BCCI ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. 

Advertisement

रांची स्थित सेंटेविटा अस्पताल के चिकित्सक डॉ. वरुण कुमार ने बताया कि झारखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को दिल का दौरा पड़ने के बाद सुबह लगभग पौने आठ बजे आपात चिकित्सा कक्ष में लाया गया जहां उन्हें बचाने के लिए चिकित्सकों के दल ने पूरा प्रयास किया लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका और लगभग नौ बजे उनका निधन हो गया.

Advertisement

सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के बाद उनकी तबीयत थोड़ी खराब हो गई थी. लेकिन अशोक नगर स्थित अपने निवास पर ही उन्होंने आराम किया.

Advertisement

चौधरी के करीबी और झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने को बताया कि सुबह चौधरी को उनके अशोक नगर स्थित आवास पर ही दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद आनन फानन में उन्हें सेंटेविटा अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

चौधरी का जन्म छह जुलाई, 1960 को हुआ था और वह झारखंड कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रहे.

झारखंड में क्रिकेट को प्रतिस्थापित करने में चौधरी का योगदान अद्वितीय माना जाता है. उनके प्रयास से ही रांची में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान का निर्माण करा पाया था.

(भाषा के इनपुट के साथ)

McGrath ने उमरान मलिक को इस चीज से कभी समझौता नहीं करने की दी सलाह, अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकने का बताया फॉर्मूला 

* IND vs ZIM: भारत के इस स्टार ऑलराउंडर का करियर संकट में, चोट की वजह से लगातार 5वीं Series से हुआ बाहर

* ‘..और इससे बचा जा सकता था', Dhawan की जगह Rahul को कप्तान बनाए जाने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कही ये बड़ी बात 

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Results में जीत के बाद Hemant Soren ने PM Modi को क्यों किया धन्यवाद?
Topics mentioned in this article