"विराट कोहली के लंबे कैरियर का राज फिटनेस...": बोले दिग्गज अफ्रीकी बल्लेबाज डु प्लेसी

डु प्लेसी ने स्टार स्पोटर्स से कहा ,‘‘वह जबर्दस्त है . काफी मेहनत करता है और बहुत फिट है . अगर आज के दौर में लंबा कैरियर चाहिये तो यह करना ही होगा. वह शानदार उदाहरण है.’’ उन्होंने कहा कि शीर्ष स्तर पर लंबा कैरियर बनाने के लिये सिर्फ प्रतिभा से काम नहीं चलता.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी का मानना है कि फिटनेस को लेकर विराट कोहली का जुनून शीर्ष स्तर पर उनके लंबे कैरियर का राज है और युवा क्रिकेटरों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिये.

विराट कोहली ने बतौर कप्तान आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में काफी बदलाव लाते हुए फिटनेस को खिलाड़ियों के जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाया.

डु प्लेसी ने स्टार स्पोटर्स से कहा ,‘‘वह जबर्दस्त है . काफी मेहनत करता है और बहुत फिट है . अगर आज के दौर में लंबा कैरियर चाहिये तो यह करना ही होगा. वह शानदार उदाहरण है.'' उन्होंने कहा कि शीर्ष स्तर पर लंबा कैरियर बनाने के लिये सिर्फ प्रतिभा से काम नहीं चलता.

उन्होंने कहा ,‘‘ युवाओं को लगता होगा कि वे आकर सिर्फ प्रतिभा के दम पर लंबे समय तक खेलते रहेंगे . लेकिन लंबे समय तक खेलने के लिये फिटनेस बहुत जरूरी है.''

उन्होंने कहा ,‘‘कई मामलों में विराट और मैं एक जैसे हैं . हम खेल के बारे में एक जैसा सोचते और देखते हैं . इसके अलावा कड़ी मेहनत करते हैं, फिट रहते हैं और अच्छा खाते हैं . इसी वजह से हमारा तालमेल भी शानदार है.''

ये भी पढ़ें- Ind vs Eng: आखिरी टेस्ट में क्यों रजत पाटीदार नहीं बने प्लेइंग 11 का हिस्सा, कप्तान रोहित ने बताई वजह

Advertisement

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: सरफराज की बात ना मान कर रोहित ने कर दी बड़ी गलती, हकीकत सामने आई तो उड़े होश, रिएक्शन हुआ वायरल

Featured Video Of The Day
SSC Protest: Abhinay Sir ने बताई Rahul Gandhi वाले वायरल बयान की सच्चाई | NDTV India
Topics mentioned in this article