Fastest 100 Wicket in ODI: नेपाल के स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) ने वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में एक बड़ा धमाका कर दिया है. लामिछाने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ऐसा कर नेपाल के इस स्पिनर ने दिग्गज राशिद खान (Rashid Khan's record broken) के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बता दें कि वनडे में राशिद ने 100 विकेट 44 मैच खेलकर पूरे किए थे. वहीं, लामिछाने ने वनडे में 100 विकेट केवल 42 मैच खेलकर पूरे कर लिए हैं. राशिद ने 2018 में यह विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था. वहीं, अब लामिछाने ने 5 साल बाद इस विश्व रिकॉर्ड को अपना बना दिया है.
20 साल के खिलाड़ी को IPL का नया 'सुपरस्टार' बनाने पर तुले धोनी, मिल रहा है भरपूर सपोर्ट
लामिछाने ने यह कारनामा एसीसी मेन्स प्रीमियर कप के दौरान बनाया. संदीप ने 21 अप्रैल को ओमान के खिलाफ मैच में इस विश्व रिकॉर्ड को अंजाम दिया है. इस मैच को नेपाल ने 84 रन से जीता. संदीप ने मैच में 8 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट लिए थे. राशिद खान का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद लामिछाने ने खुशी में ट्वीट किया और इसपर रिएक्ट भी किया है.
लामिछाने ने ट्वीट करते हुए लिखा, ' 'रिकॉर्ड टूटने के लिए होते हैं और मुझे गर्व है कि मैंने सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है. यह उपलब्धि मेरे परिवार, समर्थकों, टीम के साथियों और कोचों के अटूट समर्थन के बिना संभव नहीं था, जो मेरी ताकत रहे हैं.'
वनडे में सबसे तेज 100 विकेट
1. संदीप लामिछाने -42 मैच में
2. राशिद खान- 44 मैच में
3. मिचेल स्टार्क- 52 मैच में
4. सकलैन मुश्ताक- 53 मैच में
5. शेन बांड- 54 मैच में
वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले सूची में तीसरे नंबर पर मिचेल स्टार्क रहे हैं. स्टार्क ने 52 मैच में यह कारनामा पूरा किया था. पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक ने वनडे में 100 विकेट 53 मैच में पूरे किए थे. वहीं, न्यूजीलैंड के शेन बांड ने 54 मैच में 100 वनडे विकेट अपने करियर में पूरे किए थे. भारत की बात करें तो मोहम्मद शमी भारत की ओर से वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. शमी ने 56 मैच में 100 विकेट पूरे किए थे. वहीं, बुमराह ने 57 वनडे मैच में 100 विकेट करियर में पूरे किए थे.
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: चीते की चाल और धोनी के थ्रो पर कभी शक मत करना, माही ने मेगा रिकॉर्ड के साथ रच दिया इतिहास
* VIDEO: जडेजा ने इस भारतीय बल्लेबाज को एकदम साधारण बना दिया, हैदराबाद ने चुकाई थी मोटी रकम, अब है इतना बुरा हाल
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi