फारुख इंजीनियर का चौकाने वाला खुलासा, इंग्लैंड में मेरे लिए भी हुई थी नस्लीय टिप्पणी

भारत के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर (Farokh Engineer)ने खुलासा किया है कि उन्हें भी इंग्लैंड में  नस्लवाद का सामना करना पड़ा था

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
फारुख इंजीनियर का खुलासा, उन्हें भी इंग्लैंड में नस्लवाद का सामना करना पड़ा

ओली रॉबिनसन (Ollie Robinson) को 2012-13 में आपत्तिजनक ट्वीट के लिये निलंबित किये जाने के बाद बटलर और मोर्गन के ट्वीट की भी सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी थी. वहीं, अब भारत के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर (Farokh Engineer) ने खुलासा किया है कि उन्हें भी इंग्लैंड में नस्लवाद का सामना करना पड़ा था. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान भारतीय पूर्व विकेटकीपर ने इस बात का खुलासा किया कि कैसे उन्हें भारत का होने के कारण इंग्लैंड में उनके ऊपर नस्लवादी टिप्पणियां की गई थी. पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने कहा है कि रॉबिन्सन के मामले में इंग्लैंड बोर्ड ने जो कदम उठाया है उसका मैं तहे दिल से स्वागत करता हूं. ऐसी नस्लवादी टिप्पणियां करने पर यकीनन वह सजा के पात्र हैं. 

इयोन मॉर्गन-जोस बटलर के पुराने ट्वीट की होगी जांच, भारतीयों के अंग्रेजी का उड़ा रहे थे मजाक

फारुख इंजीनियर ने आगे कहा कि, 'जब वह लंकाशायर में शामिल हुए तो उन्हें कुछ मौकों पर नस्लवादी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा क्योंकि वह "भारत से थे" और वे "उनके उच्चारण का मजाक उड़ाते थे.' पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए अपने इंटरव्यू में आगे कहा कि, 'जब मैं पहली बार काउंटी क्रिकेट में आया, तो 'वह भारत से है?' जैसे सवालिया निशान उनके ऊपर थे, मैं लंकाशायर में शामिल हुआ तो मुझे एक या दो बार इसका (नस्लवादी टिप्पणियों का) सामना करना पड़ा था. कुछ भी बहुत व्यक्तिगत नहीं है, लेकिन सिर्फ इसलिए कि मैं भारत से था।, वो मेरे उच्चारण का मजाक बनाते थे.'

टेस्ट क्रिकेट में बने ऐसे 10 अनोखे रिकॉर्ड जिसका टूटना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है

उन्होंने अपने बयान में आगे ये भी कहा, मुझे लगता है कि मेरी अंग्रेजी वास्तव में अधिकांश अंग्रेजों से बेहतर है, इसलिए जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि आप फारुख इंजीनियर के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं. मैं उन्हें सीधा जवाब देता था. मैंने खुद को अपने बल्ले और दस्तानों से साबित किया, मुझे इसपर गर्व था. मैंने भारत को देश के राजदूत के रूप में मानचित्र पर रखा था. 

Advertisement

PAK क्रिकेटर हसन अली की बीवी को भारत का यह क्रिकेटर है पसंद, खुद किया इजहार

आईपीएल के कारण वो अब महारे तलवे चाट रहे हैं

फारूख इंजीनियर ने आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों के खेलने पर भी कहा कि, ऐसा होने से काफी कुछ बदला है. कुछ साल पहले तक हम सब उनके लिए 'ब्लडी इंडियंस' थे, अब एक बार जब आईपीएल शुरू हुआ तो वे सब तलवे चाट रहे हैं. मुझे हैरानी होती है कि सिर्फ पैसों की वजह से वे अब हमारे जूते चाट रहे हैं. लेकिन मेरे जैसे लोग जानते हैं कि शुरू में उनका असली रंग क्या था. अब उन्होंने अचानक अपनी धुन बदल दी. उन्होंने पैसों के चक्कर में अपना रवैया पूरी तरह बदल लिया है. इंग्लिश खिलाड़ियों को लगता है कि भारत में पैसे कमाए जा सकते हैं. फिर चाहें वो  कॉमेंट्री या टीवी शो के जरिए ही क्यों ने हो.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Election Results: Maharashtra Jharkhand के नतीजों से पहले BJP Office में बनने लगी जलेबियां