सोशल मीडिया हुआ ईशान के लगातार चौथे अर्द्धशतक पर फिदा, लेकिन लेफ्टी बैटर ने मैनजमेंट को दे दी यह बड़ी टेंशन

Pakistan vs India, Asia Cup 2023: इशान किशन (Ishan Kishan) ने पाकिस्तान के खिलाफ दिखाया कि वह टीम इंडिया के लिए कितने बहुमूल्य हो चले हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

जारी Asia Cup 2023 में शनिवार को इशान किशन (82 रन, 81 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) ने दिखाया कि अगर वह पारी की शुरुआत में बॉलरों के छक्के छुड़ाना जानते हैं, तो मिड्ल ऑर्डर में टीम पर छाए संकट को टालना भी उन्हें अच्छी तरह आता है. इशान किशन ऐसे समय बल्लेबाजी के लिए आए थे, जब भारत ने अपने चार विकेट 66 रन पर गंवा दिए थे. ऐसे में इस लेफ्टी बल्लेबाज ने पांचवें विकेट के लिए हार्दिक पांड्या के साथ 140 रन जोड़कर ट्रैक से उतरी गाड़ी को फिर से फिर से रास्ते पर ला खड़ा किया. यह इशान किशन का वनडे में भारत के लिए पिछले चार मैचों में चौथा अर्द्धशतक रहा. इससे पहले इशान ने विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 52, 55, 77 रन की पारी खेली थी. इसके बाद वह दो टी20 मैचों में नहीं चले, लेकिन अब पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले में 82 रन बनाकर इस विकेटकीपर ने दिखा दिया कि वह भविष्य के बड़े स्टार हैं. इस लगातार चौथे वनडे पचासे के बाद सोशल मीडिया उन पर फिाद हो गया है.

इस फैन का कमेंट देखिए

दो राय नहीं कि किशन ने फैंस की संख्या बढ़ा ली है

टीम मैनेजमेंट को दे दी यह बड़ी टेंशन

पाकिस्तान के खिलाफ इशान ने उस नंबर पर 82 रन की पारी खेली, जो केएल राहुल के लिए पक्का था. चोटिल राहुल शुरुआती दो मैचों से बाहर हो गए हैं. जाहिर है कि अब जब केएल फिट होकर वापस लौटेंगे, तो प्रबंधन के लिए सबसे बड़ी टेंशन केएल राहुल को इलेवन में फिट करना होगा? वहीं, इस प्रदर्शन के बाद इशान को नंबर पांच से हटाना भी रोहित और राहुल के लिए बहुत ही मुश्किल काम होने जा रहा है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff: America ने Canada, Mexico, China पर टैरिफ बढ़ाया, तीनों देशों ने किस तरह दिया जवाब?