Asia Cup 2022: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (Asia Cup Ind vs PAK) के बीच मुकाबला 28 अगस्त को खेला गया, जिसमें भारत को 5 विकेट से शानदार जीत मिली. इस जीत के हीरो हार्दिक पंड्या बने, जिन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी से कमाल का परफॉर्मेंस किया और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजे गए. बता दें कि क्रिकेट फैन्स के लिए यह मैच रोमांच के सागर में गोते लगाने जैसा रहै. मैच का फैन्स का खूब लुत्फ उठाया. लेकिन आपको बता दें कि फैन्स के लिए भारत-पाक मैच का रोमांच अभी थमा नहीं है. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीम एक बार फिर एक दूसरे से मुकाबला कर सकते हैं. दरअसल भारत ने अपने दूसरे मैच में हांगकांग को भी हरा दिया. जिसके कारण भारतीय टीम सुपर 4 राउंड में पहुंचने में सफल हो गई है. अब सुपर 4 राउंड में भारतीय टीम का मुकाबला एक बार फिर पाकिस्तान से बनने के आसान नजर आने लगे हैं.
भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने आखिरकार टीम को कहा 'अलविदा', बोले- 'पिछले 18 सालों से मैं ...'
दरअसल, एशिया कप का शेड्यूल (Asia Cup Schedule) कुछ ऐसा है जिसके कारण दोनों टीमें सुपर 4 राउंड में एक बार फिर एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला कर सकती है.
क्या है समीकरण (Here's how India can face Pakistan twice more in Asia Cup 2022)
बता दें कि भारत, पाकिस्तान और हांगकांग की टीम ग्रुप ए में हैं. एशिया कप के शेड्यूल के अनुसार सुपर4 राउंड में वो दो टीम पहुंचेगी जो अपने ग्रुप में टॉप 2 पर रहेगी. दरअसल भारत ने हांगकांग और पाकिस्तान को हरा दिया है. ऐसे में भारतीय टीम सुपर 4 राउंड में पहुंच गई है. और ग्रुप ए में वह नंबर 1 पर पहुंच गई है वहीं, पाकिस्तान अपने ग्रुप में अगले मैच में हांगकांग को हरा देगा तो वह टीम नंबर 2 पर पहुंच जाएगी. पाकिस्तान और हांगकांग के बीच मैच 2 सितंबर को होना वाला है. हांगकांग के खिलाफ मैच जीतने के साथ ही पाकिस्तान की टीम का मुकाबला सुपर 4 राउंड में भारत से साथ होना तय हो जाएगा.
ऐसे में जब सुपर 4 राउंड के लिए टीमें तय होगी तो सुपर 4 राउंड में टॉप 2 में भारत औऱ पाकिस्तान की टीम नंबर एक और नंबर 2 पर रहेगी. तब 4 सितंबर को ग्रुप एक में ए1 Vs ए2 टीम के बीच मैच होगा, जिसके कारण भारत औऱ पाकिस्तान की टीम का मुकाबला हो सकेगा. बता दें कि सुपर-4 राउंड में मुकाबला राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत खेला जाएगा. यानि जीतने के बाद ही टीम टूर्नामेंट में आगे जाएगी. बता दें कि सुपर फोर चरण की शीर्ष दो टीमें 11 सितंबर को खेले जाने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी
एशिया कप शेड्यूल सुपर 4 राउंड
3 सितंबर: B1 बनाम B2, शारजाह - शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
4 सितंबर: A1 बनाम A2, दुबई - शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
6 सितंबर: A1 बनाम B1, दुबई - शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
7 सितंबर: A2 बनाम B2, दुबई - शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
8 सितंबर: A1 बनाम B2, दुबई - शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
9 सितंबर: बी1 बनाम ए2, दुबई- शाम 7:30 बजे(भारतीय समयानुसार)
11 सितंबर: फाइनल, दुबई- शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार)