MSK Prasad Big Statement: भारतीय टीम को अगले महीने ही इंग्लैंड का दौरा करना है. जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. अहम दौरे से करीब 20 दिन पूर्व टीम इंडिया के नियमित टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास लेकर सबको चौंका दिया है. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड उस खिलाड़ी के तलाश में जुट गई है, जो इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की अगुवाई कर सकता है.
इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी अपना विचार साझा किया है. उन्होंने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा की जिम्मेदारी को भलीभांति पूरा कर सकता है. यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के मौजूदा अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं.
एमएसके प्रसाद का मानना है कि जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का कमान संभालना चाहिए, जबकि शुभमन गिल को उप-कप्तान नियुक्त करना चाहिए. इंडिया टुडे के साथ हुई बातचीत के दौरान प्रसाद ने कहा बुमराह अब फिट हैं और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम की कमान संभाल सकते हैं.
प्रसाद के मुताबिक अगर बुमराह को आगामी दो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीजन के लिए कप्तान बनाया जाता है तो इसमें कोई बुराई नहीं है. उन्होंने कहा, 'क्यों नहीं यार... क्यों नहीं... चूंकि अब वह फिट हैं, तो क्यों नहीं. आपके पास मौजूदा समय में तीन विकल्प मौजूद हैं. बुमराह, शुभमन गिल और केएल राहुल. ये तीन विकल्प हैं.'
उन्होंने कहा, 'अगर आप बुमराह की तरफ देख रहे हैं, तो वह जाहिर तौर पर दोनों सीजन में खेलेंगे. यह और अगला. इसलिए कुछ भी गलत नहीं है और उन्हें नेतृत्व करने का जो भी अवसर हासिल हुआ है. उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.'
बता दें एमएसके प्रसाद ने जरुर बुमराह को कप्तान बनाने की वकालत की है. मगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शुभमन गिल मौजूदा समय में रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए सबसे आगे चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- एमए चिदंबरम स्टेडियम को बम से उड़ाने की मिली धमकी, करीब 110 साल पुराना है मैदान