रविंद्र जडेजा और CSK के बीच सब All is well नहीं! खिलाड़ी ने आईपीएल टीम के सभी पोस्ट अपने इंस्टाग्राम से हटाए  

रविंद्र जडेजा द्वारा इंस्टाग्राम पर सीएसके के पोस्ट हटाए जाने पर फैंस जाने पर फैंस का तुरंत ध्यान गया और अब अगले आईपीएल सीजन में उनके अलग होने की चर्चा शुरु हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ravindra Jadeja और CSK के बीच सब ठीक नहीं!
नई दिल्ली:

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी टीम के जुड़े आईपीएल 2021 और 2022 के सभी पोस्ट अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से हटा दिए हैं. जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि स्टार ऑलराउंडर और सीएसके (CSK) के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. एमएस धोनी (MS Dhoni) के कप्तानी छोड़ने के बाद जडेजा को आईपीएल (IPL 2022) सीजन से पहले सीएसके का कप्तान बनाया गया था. हालांकि सीजन के बीच में ही खिलाड़ी ने खुद कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया क्योंकि ये उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन पर असर करने लगा था.

एमएस धोनी ने फिर से टीम की कमान संभाली और पसली की चोट की चोट के चलते जडेजा को आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर कर दिया गया. इसने इस बात को भी हवा दे दी है कि धोनी और जडेजा की रिशते अब ठीक नहीं रहे हैं. हाल ही में हरफनमौला खिलाड़ी ने इंग्लैंड दौरे (England vs India Series) से मैदान पर शानदार वापसी की. जबकि करीब दो महीने पहले उनकी चेन्नई की टीम के लिए पूरा टूर्नामेंट बेहद खराब गुजरा था. 

VIDEO: हार्दिक पांड्या और पत्नी नताशा का गाना हुआ वायरल, डांस और यादों से भरा हुआ है नया ट्रैक 

बहुत जल्द Virat Kohli की टी20 टीम से हो सकती है छुट्टी, कपिल देव ने बताया कारण 

ब्रैंडन मैकुलम ने ‘BazBall' को हास्यास्पद बताया, स्टीव स्मिथ के कमेंट पर दिया ऐसा रिएक्शन 

जडेजा की ओर से अपने इंस्टाग्राम पर सीएसके से जुड़े आईपीएल 2021 और 2022 की तस्वीरें हटाए जाने पर फैंस का तुरंत ध्यान गया और सोशल मीडिया पर इस पर चर्चा शुरु हो गई.

एक फैन से लिखा, “जडेजा ने इस साल धोनी को जन्मदिन पर बधाई नहीं दी. (वो हर साल बधाई देते हैं.) उन्होंने सीएसके से जुड़े अपने सभी पोस्ट डिलीट कर दिए हैं. कुछ तो पक्का ठीक नहीं चल रहा.”

एक और ट्विटर यूजर ने कहा, “शायद रविंद्र जडेजा 2023 सीजन में सीएसके छोड़ देंगे. उन्होंने सीएसके के लगभग सभी पोस्ट हटा दिए हैं. दीपक चाहर और अंबाती रायडू के बारे में भी यही सुना है लेकिन इन दोनों का पक्का नहीं कह सकते. सीएसके फैंस के लिए स्वीकार करने का मुश्किल दिन.”

2022 में एक खराब आईपीएल सीजन होने बावजूद जडेजा ने भारतीय टीम में जोरदार वापसी की. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1 से 5 जुलाई के बीच एजबेस्टन में खेले गए रिशेड्यूल पांचवें टेस्ट में शानदार शतक लगाया.

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe