पहली बार आईपीएल खेलने चाहता है इंग्लैंड का यह दिग्गज, नीलामी में भेजेगा अपना नाम

जो रूट (Joe Root) ने खुलासा किया है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022 Auction) की नीलामी में चार साल पहले किसी टीम का साथ नहीं मिलने के बाद इस लुभावनी लीग की नीलामी में एक बार फिर शामिल होने पर विचार कर रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
जो रूट खेलने चाहते हैं आईपीएल
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जो रूट आईपीएल खेलना चाहते हैं
आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम देने का कर रहे हैं विचार
अबतक एक भी बार आईपीएल नहीं खेल पाए हैं रूट

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट (Joe Root) ने खुलासा किया है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022 Auction) की नीलामी में चार साल पहले किसी टीम का साथ नहीं मिलने के बाद इस लुभावनी लीग की नीलामी में एक बार फिर शामिल होने पर विचार कर रहे हैं. मौजूदा दौर में खेल के महान खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले रूट के लिए 2018 में आईपीएल की नीलामी में किसी भी टीम ने बोली नहीं लगायी थी. वह इसके बाद चकाचौंध से भरी इस लीग का हिस्सा नहीं रहे है. इस  31 वर्षीय बल्लेबाज ने हालांकि कहा कि वह इस लीग में तभी खेलना चाहेंगे, जब इससे उनका टेस्ट करियर प्रभावित नहीं होगा. रूट ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो डॉट कॉम' से कहा, ‘‘समय कम है लेकिन मुझे कई चीजों के बारे में सोचना है.  टीम इंडिया की हमेशा आलोचना करने वाले दिग्गज से भी नहीं रहा गया, बुमराह को लेकर बोले- दुनिया में सर्वश्रेष्ठ..'

उन्होंने कहा, ‘‘ क्या इसका मेरे टेस्ट क्रिकेट खेलने पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा?  अगर मैं ऐसा नहीं सोचता तो मैं खुद को नीलामी में रखूंगा, लेकिन मैं कभी ऐसा कुछ नहीं करूंगा जिससे इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने में दिक्कत हो. यह सुनिश्चित करना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह मेरी और अन्य खिलाड़ियों की प्राथमिकता है.

आगामी सत्र से पहले आईपीएल की बड़ी नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाली है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने भी बुधवार को कहा था कि आगामी व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद वह आईपीएल में वापसी करने पर विचार कर रहे है. SA vs IND: पुजारा का कैच लेने के लिए 'सुपरमैन' बना साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी, देखकर बल्लेबाज के उड़े होश- Video

Advertisement

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी आईपीएल के ऑक्शन में खुद के नाम शामिल होने को लेकर बयान दिया है. बता दें कि आईपीएल 2022 की नीलामी फरवरी में होने वाली है. 

Advertisement

ओलिम्पिक कांस्‍य पदक विजेता बॉक्‍सर लवलीना रैम्‍प पर कैटवॉक करती आईं नजर.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Shopian Encounter: आतंकियों से बरामद हथियारों से कई खुलासे हो गए | Sawaal India Ka | NDTV India
Topics mentioned in this article