Eng vs Pak Final: "11 गेंदों का हादसा" बन गया पाकिस्तान की हार की सबसे बड़ी वजह, मैच का बड़ा टर्निंग प्वाइंट

T20 World Cup 2022, India vs Pakistan Final: बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने ऐसी पारी खेली कि एक समय पाकिस्तान के हाथ में दिख रहा कप उससे फिसल गया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
T20 World Cup 2022: इंग्लैंड टीम ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता
नई दिल्ली:

टी20 विश्व कप (T20  World Cup 2022) में रविवार को पाकिस्तान के हाथों से तब जीत फिसल गयी, जब यह साफ नजर आ रहा था कि अब विश्व  कप उसकी पहुंच के भीतर आ चुका है. लेकिन तभी एक हादसा हुआ और इसने पाकिस्तान की तय दिख रही जीत को मानो हार में बदल दिया. आखिर में यह साबित भी हुआ और इंग्लैंड ने सिर्फ 19 ओवरों में ही जीत के लिए मिले 138 के लक्ष्य को हासिल कर लिया. लेकिन जो हादसा पाकिस्तान के साथ हुआ, उसे पाकिस्तानी क्रिकेटर ताउम्र नहीं भूला पाएंगे. और आने वाले दिनों में यह हादसा पाकिस्तानी मीडिया में भी चर्चा का विषय बनेगा.

यह भी पढ़ें: विश्व कप प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट के लिए नामित 9 में 2 खिलाड़ी भारत के, अपने पसंदीदा को वोट करें

फाइनल मुकाबले में एक समय पाकिस्तान ने अच्छे ओवर निकालकर मुकाबले पर अपनी पकड़ बना ली थी और पाकिस्तानी समर्थकों को भरोसा हो चला था  कि साल 2009 के बाद पाकिस्तान दूसरी बार टी20 विश्व चैंपियन जरूर बनेगा, लेकिन जब उम्मीदें और परवान चढ़ने लगी थीं कि तभी कुछ ऐसा घटित हुआ, जो पाकिस्तानियों को तोड़ गया. 

इसकी शुरुआत पारी का 16वां ओवर लेकर आए पाकिस्तान के सबसे भरोसेमंद पेसर शाहीन आफरीदी के ओवर के साथ हुई. यहां से कुछ ऐसा हुआ कि पाकिस्तानी प्रशंसकों के होश उड़ गए. दरअस 16वें ओवर की एक गेंद फेंकने के बाद ही आफरीदी के घुटने की चोट उभर आयी. शाहीन ने पहली गेंद भी आधे-अधूरे प्रयास से फेंकी और इसके बाद शाहीन ने मैदान से वापस लौटने का निर्णय लिया, तो चिंता के बादलों ने पाकिस्तानी प्रशंसकों को घेर लिया. और जिसका डर था, वही हुआ. 

ओवर की बाकी बची पांच गेंद फिंकवाने के लिए कप्तान बाबर आजम ने ऑफ स्पिनर इफ्तिखार अहमद को बुलाया. और इस मौके को स्टोक्स ने बेकार नहीं जाने दिया. स्टोक्स ने इन पांच गेंदों के भीतर एक छक्का और चौका जड़ते हुए ओवर से 13 रन बटोरे और यही पाकिस्तान की और और इंग्लैंड की जीत का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट बन गया. चोट के कारण शाहीन आफरीदी अपने हिस्से की ग्यारह गेंद नहीं फेंक सके. उन्होंने 2.1 ओवर की गेंदबाजी  की. अगर शाहीन ये 11 गेंदें फेंकते, तो निश्चित तौर पर इसका बहुत ही बड़ा असर पड़ता. 

यह भी पढ़ें: 

T20 World Cup Final: बारिश की वजह से फाइनल धुला तो क्या होगा, कौन सी टीम बनेगी विजेता ?

पाकिस्तानी पीएम के नहले पर इरफान का दहला, शहबाज शरीफ ने कसा था भारत पर यह तंज

विश्व कप प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट के लिए नामित 9 में 2 खिलाड़ी भारत के, अपने पसंदीदा को वोट करें

Featured Video Of The Day
Rambhadracharya ने Premanand Maharaj को दे दी चुनौती, क्या-क्या कहा सुनिए... | NDTV EXCLUSIVE