ENG vs NZ 2nd Test: एंडरसन ने दिखायी "स्विंग की प्रदर्शनी", एकदम क्लास, नहीं पूरा हुआ ब्रेसवेल का अरमान, video

ENG vs NZ 2nd Test: करियर का पहला टेस्ट खेल रहे इस लेफ्टी बल्लेबाज की आंखों में सपना परवान चढ़ रहा था, लेकिन इससे पहले कि यह सपना पूरा हो पाता, स्विंग के सुल्तान जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने स्विंग की प्रदर्शन लगा दी. और ब्रेसवेल का सपना चूर हो गया. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Eng vs Nz 2nd Test: जेम्स एंडरसन की स्विंग के क्या कहने
नई दिल्ली:

इंग्लिश महान पेसर जेम्स एंडरसन (James Anderson) भले ही उम्रदराज हो रहे हैं, लेकिन उनकी गेंदों की जवानी किसी भी युवा के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा हो चली है. स्विंग किसी पुरानी शराब की तरह फैंस को मदहोश करने वाली, लेकिन बल्लेबाजों के होश उड़ाने वाली है. इसका बहुत ही खूबसूरत तस्वीर जारी टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को तब देखने को मिली जब न्यूजीलैंड के नंबर सात बल्लेबाज मिशेल ब्रेसवेल पिच पर जमकर बल्लेबाजी कर रहे थे. और करियर का पहला टेस्ट खेल रहे इस लेफ्टी बल्लेबाज की आंखों में सपना परवान चढ़ रहा था, लेकिन इससे पहले कि यह सपना पूरा हो पाता, स्विंग के सुल्तान जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने स्विंग की प्रदर्शन लगा दी. और ब्रेसवेल का सपना चूर हो गया. 

यह भी पढ़ें: "कोई नहीं जानता कि मैं किस दर्द से पिछले दिनों गुजरा", हार्दिक ने बयां की दिल की बात, video

Advertisement

करियर का पहला टेस्ट खेल रहे मिशेल ब्रेसवेल ने अपने पहले ही टेस्ट में बहुत  ही कॉन्फिडेंस का परिचय दिया, लेकिन जब वह 87 गेंद खेल चुके थे और 9 चौके जड़ चुके थे, तो उनकी आंखों में पहले ही टेस्ट की पहली पारी में अर्द्धशतक जड़ने का सपना पल रहा था. और  ब्रेसवेल इस अर्द्धशतक के हकदार भी थे क्योंकि जैसी बल्लेबाजी उन्होंने की, उससे देखकर कहीं से भी नहीं लगा कि 32वें साल में चल रहा यह बल्लेबाज करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहा है, लेकिन पचासे से एक दिन पहले ही जेम्स एंडरसन ने एंगल बदलकर आउनके लिए राउंड द विकेट आकर स्विंग की प्रदर्शन लगा दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  कार्तिक को पहले मैच में इलेवन से बाहर रखना चाहिए था, गंभीर का हैरानी भरा बयान

क्रीज के कोने से बेहतरीन आउट स्विंग, तो कभी उम्दा इन-स्विंग, तो कभी डिसेप्टिव सीम गेंदबाजी और थोड़ा-थोड़ा रिवर्स स्विंग का अभी अंदाज. और ब्रेसवेल एक बेहतरीन इन स्विंग पर गच्चा खा ही गए. एक अंदर आती गेंद को खेलने पर मजबूर हो गए. और गेंद चली गयी किनारा लेकर पहली स्लिप में पूर्व कप्तान जो. रूट के हाथों में. दोनों के बीच बेहतरीन द्वंद्व देखने को मिला. यह एंडरसन की स्विंग की एक तस्वीर थी, जो आज के दौर में यदा कदा ही देखने को मिलती है

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के आवास पर श्रद्धांजलि देने आए लोगों ने क्या कहा?