ENG vs NZ सेमीफाइनल मैच में 2019 WC फाइनल की घटना हुई 'रिपीट', यकीन नहीं होगा- Video

England vs New Zealand, 1st Semi-Final पहले समीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अजब-गजब, सेमीफाइनल मैच में हुई अनोखी घटना

England vs New Zealand, 1st Semi-Final पहले समीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली. अब रविवार को न्यूजीलैंड के पास पहली बार विश्व चैपियन बनने का मौका होगा. न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) ने नाबाद 72 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे, इस मैच में जहां मिशेल और जेम्स नीशम (James Neesham) की पारी यादगार रही तो वहीं मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर फैन्स को 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में घटी एक घटना की याद आ गई. दरअसल कीवी पारी के दौरान 17वें ओवर की चौथी गेंद पर जेम्स नीशम ने क्रिस जॉर्डन की गेंद पर लॉग ऑन पर हवाई शॉट मारा जो सीधे बाउंड्री लाइन के बाहर जा रही थी. 

ENG vs NZ: डेरिल मिशेल के तूफान से सहमा इंग्लैंड, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर दिलाई जीत- Video

ऐसे में वहां बाउंड्री लाइन पर जॉनी बेयरस्टो ने कैच लेने की कोशिश की और इसमें सफल भी हो गए लेकिन कैच लेने के क्रम में उनका शरीर बाउंड्री लाइन को छू गया. जिसके बाद नीशम आउट होने से बाल-बाल बच गए. नॉट आउट करार दिए जाने के बाद नीशम ने इसके बाद तूफान ला दिया और तेजी से रन बनाकर मैच का पासा पलट दिया. 

Advertisement

ENG vs NZ: चौका रोकने के लिए कीवी खिलाड़ी ने लगा दी रेस, बाउंड्री के बाहर जा गिरा, देखें Video

Advertisement
Advertisement
Advertisement

2019 वर्ल्ड कप फाइनल में भी हुआ था कुछ ऐसा

इस घटना को देखकर हर किसी को 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में ट्रेट बोल्ट के कैच की याद आ गई. दरअसल वर्ल्ड कप फाइनल के आखिरी ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने बेन स्टोक्स का कैच पकड़ लिया था लेकिन उनका पांव बाउंड्री लाइन को छू गया था. इस जीवन दान का फायदा उठाकर स्टोक्स ने इंग्लैंड को आखिर में जीत दिला दी थी. ऐसा ही वक्त का फेर इस मैच में भी देखने को मिला, जिसने फैन्स को हैरान कर दिया. इस बार किस्मत का साथ जेम्स नीशम और कीवी टीम को मिला.

फाइनल में पहुंचने से खुश हैं विलियमसन
कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में पांच विकेट से जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया लेकिन सलामी बल्लेबाज डेरिल मिचेल की विशेष तौर पर प्रशंसा की जिन्होंने शुरुआती झटकों के बावजूद टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर चार विकेट पर 166 रन बनाये.न्यूजीलैंड ने मिचेल (नाबाद 72), डेवोन कॉनवे (46) और जेम्स नीशाम (10 गेंदों पर 26) की पारियों से एक ओवर शेष रहते हुए जीत हासिल की.

ENG vs NZ 1st Semi Final: विलियमसन ने ऐसा कैच लेकर चौंकाया, बैटर को समझ नहीं आया, देखें Video

विलियमसन ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमारी टीमें कई अवसरों पर एक दूसरे के खिलाफ खेली हैं और हम जानते थे कि यह एक शानदार मैच होने वाला है. हमारी पूरी टीम ने वास्तव में अच्छा खेल दिखाया. उन्होंने कहा, ‘‘शीर्ष क्रम में मिचेल ने अदभुत बल्लेबाज़ी की. उन्होंने अपने कौशल और जज्बे का आज असली नमूना पेश किया. (इनपुट भाषा के साथ)

VIDEO:T20 World Cup: कहां चूका भारत और टीम इंडिया क्या लेगी सबक?

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...