एना चैपमैन को रूस के नए म्यूजियम ऑफ रशियन इंटेलिजेंस का प्रमुख नियुक्त किया गया है जो एसवीआर से जुड़ा है. किम फिल्बी ब्रिटेन के MI6 सदस्य थे जिन्होंने सोवियत संघ को इंटेलीजेंस लीक की कोल्ड वॉर में बड़ा नुकसान किया. एली कोहेन ने सीरिया में गहरी घुसपैठ कर दमिश्क के सैन्य रहस्यों को मोसाद तक पहुंचाया और इजरायल की जीत तय की.