Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के बाकी तीन मैचों से बाहर हो चुके हैं. वह चोटिल हो गए हैं, लेकिन जनता जनार्दन सब साफ-साफ समझ रही है. कई बातें निकल कर आ रही हैं, लेकिन इसी के साथ ही चर्चा फैंस के बीच यह भी शुरू हो गई है कि रोहित की इलेवन में जगह किस को मिलेगी. वैसे दावेदार तो यहां कई हैं, लेकिन तीन खिलाड़ी इस रेस में सबसे आगे हैं. चलिए बारी-बारी से जान लीजिए कि सबसे मजबूत दावा किन तीन खिलाड़ियों का है. दूसरा टेस्ट जीतकर भारत सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गया है. जाहिर है कि मेजबानोें की नजर बढ़त लेने पर है, जिससे शुरुआती मैचों में ही अंग्रेजों पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया जा सके. तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. बाकी तीन टेस्ट मैचों के लिए फैंस टीम का ऐलान का इंतजार कर रहे हैं. और कभी भी टीम सामने आ सकती है.
यह भी पढ़ें:
'यह मेरी पत्नी की छवि खराब करने का प्रयास...', जडेजा ने पिता के वायरल इंटरव्यू को सिरे से खारिज किया
रजत पाटीदार: रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए खेलने वाले इस बल्लेबाज ने विशाखापट्टनम में दूसरे टेस्ट से अपने करियर का आगाज किया था. पाटीदार ने नंबर पांच पर बल्लेबाजी की. रजत पाटीदार ने करियर की पहली में रन तो भले ही 34 रन बनाए, लेकिन कॉन्फिडेंस और सकारात्मक रवैये से उन्होंने भरोसा जीत लिया. ऐसे में कोई कारण नहीं दिखता, जिससे टीम उन्हें इलेवन से बाहर बैठाने की हिम्मत दिखाए. और इस बात के पूरे आसार हैं कि पाटीदार को प्रोन्नत करके अय्यर के क्रम पर खिलाया जा सकता है.
सरफराज खान: बताने की जरुरत नहीं कि सरफराज की भुजाएं मौका भुनाने के लिए बुरी तरह से फड़फड़ा रही हैं. उनकी रन की भूख सभी के सामने है. और अब जब अय्यर बाहर गए हैं, तो प्रबंधन उन पर गौर फरमा सकता है. कोई हैरानी की बात नहीं होगी अगर वह तीसरे टेस्ट में इलेवन में खेलते दिखाई पड़ें. वास्तव में सरफराज ने इंग्लैंड क लॉयन्स के खिलाफ भारत ए के लिए तीनों मैच खेले. सीरीज शुरू होने से पहले इन मैचों में सरफराज ने 96, 4, 55 और 161 का स्कोर बनाकर साफ बता दिया कि वह बहुत ही बड़े दावेदार हैं.
केएल राहुल: सरफराज को सबसे ज्यादा टक्कर केएल राहुल से मिलेगी. अगर केएल राहुल पूरी तरह से फिट घोषित कर दिए गए तो जाहिर है कि प्रबंधन की पहली पसंद केएल ही होंगे. वैसे यह भी सवाल होगा कि अगर राहुल खेले भी, तो क्या पाटीदार को बाहर बैठाकर सरफराज का टेस्ट करियर भी शुरू कराया जाएगा. कुल मिलाकर फैंस बहुत ही रुचिकर हो चले हैं कि इलेवन में किस-किस का भला होगा. हम भी इंतजार कर रहे हैं, आप भी कीजिए.