व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार दिए जाने की मांग की है. ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम कराने का दावा किया, लेकिन भारत सरकार ने इसे खारिज कर दिया है. विदेश मंत्री जयशंकर ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम में किसी तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप नहीं था.