गाजा में नवजात बच्चों को मांओं में दूध की कमी के कारण उन्हें काबुली चना और ठोस भोजन खिलाया जा रहा है. इजरायल की मोर्चाबंदी से गाजा में बेबी फार्मूला और मानवीय सहायता अत्यंत सीमित मात्रा में उपलब्ध हो पा रही है. कई माताएं कुपोषण के कारण स्तनपान नहीं करा पा रही हैं, जिससे नवजात बच्चों की जान खतरे में है.