- मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के चौथे दिन हैरी ब्रूक का कैच छोड़ा
- सिराज की इस एक गलती से फैंस हुए सिराज से खफा
- हैरी ब्रूक के कैच की गलती खासी महंगी पड़ी टीम इंडिया को
Fans mourns on Siraj mistake: पूरी सीरीज दमदार प्रदर्शन, दोनों टीमों में सबसे सफल गेंदबाज,लेकिन एक पल विशेष की चूक. और इससे मानो भारत के हाथ से सिरीज को बराबर करने का मौका निकल गया. अगर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के चौथे दिन रविवार को सुबह के सेश में हैरी ब्रूक का कैच सफाई से ले लेते, तो मुकाबले की तस्वीर क्या होती, इसके बारे में कोई भी आसानी से कल्पना कर सकता है. सिराज से यह चूक क्या हुई कि सोशल मीडिया का दर्द-ए-दिल बाहर आ गया. अब इसमें कोई गुंजाइश बची ही नहीं है. अब तो यह बड़ी गलती सिर्फ दर्द ही देगी...
फैंस साफ-साफ कह रहे हैं कि भारत के 3-1 से सीरीज हारने पर यह कैच सिराज को लंबे समय तक परेशान करता रहेगा. बात एकदम सही है
मीम्स मास्टर की कलाकारी भी देखने को मिली
एक और नमूना देखिए. मीम्स कलाकार बता रहे हैं कि सिराज की मनोदशा कैसी रही होगी
ये उस समय का पोस्ट है, जब सिराज ने कैच छोड़ा था...
ऐसे प्रशंसक भी हैं, जिन्होंने परिणाम आने से पहले ही अपना फैसला सुनाते हुए सीधे-सीधे सिराज को दोषी ठहरा दिया