प्रवर्तन निदेशालय ने अनिल अंबानी से 17000 करोड़ रुपये के बैंक लोन घोटाले से संबंधित कई घंटे पूछताछ की. जांच में यस बैंक द्वारा दिए गए 3000 करोड़ के लोन के कथित दुरुपयोग और 14000 करोड़ के घोटाले की जांच हो रही है. अनिल अंबानी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी है और उनके समूह के अधिकारियों को भी जांच के लिए तलब किया गया है.